
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सूर्यदेव पासवान का निधन…समाज में शोक की लहर
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सूर्यदेव पासवान का निधन…समाज में शोक की लहर
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ सदर विधानसभा अंतर्गत रहीमपुर मध्य पंचायत के ग्राम दुर्गापुर निवासी एवं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक श्रद्धेय सूर्यदेव पासवान का मंगलवार की सुबह 6 बजे आकस्मिक निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वे अपने पीछे तीन पुत्र – सुधीर पासवान, शंभू पासवान, संतोष पासवान एवं दो पुत्रियों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। स्वर्गीय सूर्यदेव पासवान शिक्षा जगत में अपनी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के लिए जाने जाते थे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने गोरैया बथान, बढ़ैया, बीहपुर जैसे विभिन्न विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के रूप में उल्लेखनीय योगदान दिया। वर्ष 2008 में सेवा निवृत्त होने के बाद भी वे सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से जुड़े रहे और समाज सेवा को प्राथमिकता देते रहे। उनके निधन पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पूर्व विधायक रणवीर यादव और पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि हमारे ईमानदार सहयोगी संतोष पासवान के पिता सूर्यदेव बाबू का शिक्षा क्षेत्र में योगदान अविस्मरणीय है। उनके निधन से हम मर्माहत हैं। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि,सूर्यदेव बाबू की कृति और सेवा समाज के लिए सदा प्रेरणादायक रहेगी। जदयू के जिला प्रवक्ता सह समाजसेवी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अपने सेवाकाल के दौरान सूर्यदेव बाबू ने शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किए और सेवा निवृत्ति के बाद भी सामाजिक जागरूकता में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पार्षद कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना भाई, मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर, पूर्व मुखिया संजय यादव, पूर्व मुखिया मक्खन साह, समाजसेवी प्रफुल्ल चंद्र घोष, राजद नेता मौसम कुमार गोलू, कांग्रेस नेता राजीव पोद्दार गुड्डू, सेवानिवृत्त शिक्षक रामरतन साह, शिक्षक जीवन शर्मा, अंकेश कुमार, राज्स्व कर्मचारी सुधांशु पासवान, डॉ. अमित कुमार, प्रो. विनय कुमार पासवान, मुरारी सिंह, बड़कून चौधरी, नागेश्वर यादव, दीपक कुमार सिंह, सेवानिवृत्त सैनिक संजय कुमार यादव तथा एमबीबीएस डॉक्टर निशांत कुमार पासवान सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हैं। ग्राम दुर्गापुर एवं आसपास के इलाकों में स्व. सूर्यदेव बाबू के निधन से गहरा शोक व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने उन्हें एक कर्मठ, अनुशासित और समाज के प्रति समर्पित शिक्षक के रूप में याद किया।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




