
30 जुलाई को खगड़िया में आयोजित होने वाली जदयू अल्पसंख्यक जन संवाद कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी : मो शहाबुद्दीन
30 जुलाई को खगड़िया में आयोजित होने वाली जदयू अल्पसंख्यक जन संवाद कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी : मो शहाबुद्दीन
खगड़िया / कौशी एक्सप्रेस/ जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से 30 जुलाई को खगड़िया में आयोजित होंने वाले अल्पसंख्यक जन संवाद कार्यक्रम की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को शहर के नाला रोड स्थित अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन ने उक्त जानकारी दी। इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री भी उपस्थित थे। शहावउद्दीन ने बताया कि कार्यक्रम बुधवार को सुबह 11 बजे शहर के गौशाला रोड स्थित मण्डप विवाह भवन में होगा। जिले भर से कार्यकर्ता जेएनकेटी इंटर विद्यालय के प्रांगण में एकत्रित होंगे और वहाँ से मोटरसाइकिल जुलूस के माध्यम से बैंड-बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जनाब नौशाद आलम, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्रो. शब्बीर अहमद समेत प्रदेश स्तर के दर्जनों दिग्गज नेता शामिल होंगे।
वहीं जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता संभालते ही अल्पसंख्यकों के इन्साफ और तरक्की का मार्ग खोल दिए हैं। उन्होंने बताया कि 2004-05 में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए मात्र 3 करोड़ 53 लाख रुपए का बजट था, जो अब 2025-26 में बढ़कर 1004 करोड़ 22 लाख रुपए हो चुका है।
उन्होंने बताया कि कब्रिस्तान घेराबंदी, मदरसा और उर्दू शिक्षकों की बहाली, वेतन वृद्धि, आवासीय विद्यालय, छात्रावास, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, साइकिल योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी योजनाओं के माध्यम से अल्पसंख्यक समाज को सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त किया गया है।
श्री शास्त्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अल्पसंख्यक समाज का “सच्चा मसीहा” बताते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया उनके विकास के मॉडल को सलाम कर रही है। उन्होंने अपील की कि जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भारी संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफलता प्रदान करें। ताकि 2025 से 2030 तक फिर से नीतीश का संकल्प साकार हो सके।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*