
खगड़िया सदर अस्पताल परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी घूस लेते रंगे हाथों धराया… सेवा से मुक्त
खगड़िया सदर अस्पताल परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी घूस लेते रंगे हाथों धराया… सेवा से मुक्त
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ जिला जन संपर्क कार्यालय से प्राप्त सूचनानुसार प्रभास एंड एलीट जॉइंट वेंचर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सदर अस्पताल खगड़िया में तैनात एक सुरक्षाकर्मी (एमडी नसरुद्दीन) को फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करवाने के नाम पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह घटना दिनांक 22 जुलाई 2025 को अस्पताल परिसर में घटी, जिसकी पुष्टि संबंधित संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो साक्ष्य से हुई है।
कंपनी के निदेशक श्री अरुण कुमार द्वारा उपाधीक्षक महोदय, सदर अस्पताल खगड़िया को भेजे गए पत्र के अनुसार सुरक्षाकर्मी द्वारा रिश्वत लेना न केवल सेवा शर्तों का घोर उल्लंघन है, बल्कि इससे अस्पताल की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था की छवि धूमिल हुई है। कंपनी ने भ्रष्टाचार के प्रति अपनी ‘शून्य सहिष्णुता नीति’ को दोहराते हुए उक्त सुरक्षाकर्मी को तत्काल प्रभाव से सेवा से मुक्त कर दिया है। प्रशासन की पहल पर कंपनी को संबंधित कर्मी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है, और उक्त के आलोक में कंपनी ने सुरक्षाकर्मी को हटा दिया है। बताया जाता है कि उक्त मामले को लेकर प्रतिलिपि सिविल सर्जन-सह-सदस्य सचिव, खगड़िया को भी सादर सूचनार्थ भेजी गई है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*