
अम्बेडकर भवन में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की 134 में जयंती समारोह… एक आदर्श और विचार हैं बाबा साहब डॉ अंबेडकर -रामलखन
अम्बेडकर भवन में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की 134 में जयंती समारोह… एक आदर्श और विचार हैं बाबा साहब डॉ अंबेडकर – रामलखन
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ शहर के बलुआही स्थिति अंबेडकर भवन में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी बड़े ही धूमधाम से भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती समारोह मनाई गई। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राम लखन प्रसाद पासवान ने की। जबकि मंच का संचालन एससी एसटी कर्मचारी संघ के जिला सचिव चंद्रशेखर मंडल तथा जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों समाजसेवियों एवं राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं नमन किया गया।
साथ ही जय जय जय जय जय भीम के नारे से समारोह गुंजायमान हो गया। आगत अतिथियों का अंग वस्त्र बुके एवं माला से भव्य स्वागत किया गया। समारोह के दौरान ही राम लखन पासवान, गुड्डू पासवान, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,राजद शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजय मांझी, व्यवस्थापक सुखनंदन पासवान, महावीर दास एवं चंद्रशेखर मंडल के द्वारा पीएचडी के छात्र सुजीत रजक ,कोशि कॉलेज के छात्र सुरेंद्र कुमार, सदानंद कुमार एवं चंदन कुमार को उनके प्रतिभा को देखते हुए डॉक्टर अंबेडकर प्रतीक चिन्ह मेडलस एवं माला से सम्मानित किया गया। जबकि जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री द्वारा अंबेडकर भवन का सौंदर्यकरण जिर्णोद्धार कार्य करने, अंबेडकर पार्क निर्माण, अंबेडकर भवन को अतिक्रमण मुक्त करने एवं अंबेडकर भवन के ऊपर भव्य विवाह भवन निर्माण करने की मांग सांसद से की गई। श्री शास्त्री के मांग का जवाब देते हुए सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल ने उक्त सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। वही श्री शास्त्री ने अंबेडकर भवन के संरक्षक के रूप में लोजपा रामविलास पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव का नाम का प्रस्ताव दिया जिस पर उपस्थित सदस्यों ने ताली बजाकर समर्थन किया। वहीं राजद जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने शंख मार्बल की भव्य आदमकद प्रतिमा अधिष्ठापित करने का वचन दिया। मुख्य वक्ताओं में कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, राजद जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल,जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम, राकेश पासवान शास्त्री, सेवानिवृत्त शिक्षक महावीर दास, लोजपा रामविलास पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, प्रदेश महासचिव रतन पासवान, जदयू जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह पटेल, प्रफुल्लचंद्र घोष,महासचिव अनुज कुमार शर्मा, पंकज कुमार चौधरी, संजय सिंह उर्फ पप्पू देव शनिचरा सदा, संजय पासवान अधिवक्ता, डॉ पुरातन गांधी, रेणु कुमारी, राजकुमार साह, राम सुचित पासवान, सेवानिवृत्त शिक्षक अनिल कुमा,र शिक्षक अशोक पासवान, राकेश कुमार रोशन, गौरी शंकर रजक, शंकर मोची, कृष्ण कुमार समदर्शी, अरुण पासवान, रुदल सदा, छोटू पोद्दार, लोजपा रामविलास प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह, महंत पुलकित गोस्वामी, चंदेश्वर प्रसाद, मदन प्रसाद चौरसिया, सुजीत कुमार रजक, शिक्षक सुभाष पासवान, अजय चौधरी, सदानंद कुमार, चंदन कुमार ,संजय चौधरी, धनिकलाल मुखिया, नंदलाल मंडल, इकरामुल हक, कांग्रेस के राजीव रंजन उर्फ गुड्डू पोद्दार एवं अशोक पासवान सहित दर्जनों वक्ताओं ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के कृतित्व एवं उनके व्यक्तित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए बाबा साहब को आधुनिक भारत के निर्माता करार दिया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब हम सब भारत वासी के लिए आदर्श और एक विचार हैं। जिनके पदचिन्हों पर चलकर ही हम शिक्षित और विकसित समाज तथा देश की परिकल्पना संभव कर सकते हैं। जयंती समारोह के आयोजन में सेवानिवृत प्रधानाध्यापक कवि सुखनंदन पासवान ने बेहतर भूमिका निभाई। समारोह में सुखनंदन पासवान के द्वारा एक से बढ़कर एक बाबा साहब अंबेडकर के जीवन चरित्र से जुड़े कविताओं की प्रस्तुतीकरण पर लोगों ने खूब तालियां बजाई।
समझ में मौजूद जनप्रतिनिधियों पदाधिकारी शिक्षाविदों समाज सेवायों के द्वारा बाबा साहब के विचारों को अपनाकर समाज एवं राष्ट्रहित में चलने का संकल्प द्वारा आ गया।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक