कसबा गांव के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची पैगाम ए अमन कमिटी प्रतिनिधि मंडल … हरसंभव न्याय दिलाने में सहयोग करने का दिया आश्वासन : डॉ संजय ईश्वर

कसबा गांव के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची पैगाम ए अमन कमिटी प्रतिनिधि मंडल हरसंभव न्याय दिलाने में सहयोग करने का दिया आश्वासन : डॉ संजय ईश्वर बेगूसराय/ कौशी एक्सप्रेस/  प्राप्त सूचना सूचनानुसार पैगामें अमन कमिटी के प्रतिनिधि मंडल टीम कसबा ग्राम जाकर पीड़ित परिवार से मिला। मालूम हो कि प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष मो हसन,  सरंक्षक डॉ संजय ईश्वर ( निदेशक ईश्वर अस्पताल) पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल,  शाहपुर मुखिया महेश रॉय, समाजसेवी मदन कुमार, जयमंगला अस्पताल निदेशक डॉ राहुल कुमार, स्थानीय मुखिया मो राशिद, समाजसेवी अस्मत खातून, मो आदिल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। बताया जाता है कि प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हरसंभव न्याय दिलाने में सहयोग करने का आश्वासन दिया।  साथ ही निर्धारित मुआवजा राशि दिलाने का भरोसा दिया ।कमिटी के सदस्यों ने साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की और किसी भी असामाजिक तत्व के बहकावे में आकर कोई शांति भंग का काम नहीं करने की बात रखी। पीड़ित परिवार के दादा और चाचा ने पुलिस कारवाई को संतोषजनक करार दिया और स्पीडी ट्रायल में मुक़दमा भेजने की पुलिस प्रशासन से गुहार लगाया । कमिटी के आश्वासन और धरातल पर परिणाम दिखाने की विश्वसनीयता के चलते लोगो ने पैगामे अमन कमिटी को साधुवाद देते हुए इस घटना में अपनी क्षमता अन्य घटनाओं की तरह सिद्ध करने की गुजारिश की।

इस मौके पर बलिया के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अमोद कुमार और डॉ रामानुज शर्मा ने कमिटी को स्थानीय स्तर पर पीड़ित गाँव से मुख्यालय को हर समय जरूरी सूचना देते रहने का का आश्वासन दिया, क्योंकि दोनों चिकित्सक स्थानीय क्षेत्र के निवासी भी हैं।
जेडीयू प्रदेश सचिव अस्मत ख़ातून ने कहा हम लोग माहौल बिगड़ने नहीं देगे और पैगामें अमन कमिटी को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये आश्वस्त भी किया।

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close