
मुंगेर कमिश्नर ने नप पदाधिकारी के विरुद्ध DM खगड़िया को प्रशासनिक टीम गठित कर जांच का निर्देश किया जारी… विभाग में मचा हड़कंप…
मुंगेर कमिश्नर ने नप पदाधिकारी के विरुद्ध DM खगड़िया को प्रशासनिक टीम गठित कर जांच का निर्देश किया जारी…
विभाग में मचा हड़कंप…
मुंगेर/खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ 25 जनवरी 2025 को मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त श्री संजय कुमार सिंह दर्ज परिवाद 42111 0102112406418/ए अंतर्गत परिवादी आर.एम .पी. मधुर अध्यक्ष सह पत्रकार की शिकायत पर सुनवाई के दौरान नगर परिषद क्षेत्र में साफ सफाई एवं कचरा प्रबंधन की घोर अनियमितताओं व फर्जी विपत्र से प्रति माह लाखों रुपए डकारने के विरुद्ध खगड़िया के डीएम को जांच का निर्देश दिया है।
मालूम हो कि उक्त एनजीओ शिवशक्ति मेन पावर सॉल्यूशन द्वारा नप क्षेत्र में साफ सफाई, कचड़ा प्रबंधन एवं स्वच्छता अभियान तहत गत वर्ष टेंडर हासिल करते हुए सिर्फ नगर वासियों की आंखों में धूल झोंक कर लाखों रुपए डकार ली जाती रही है। विदित हो कि परिवादी पत्रकार मधुर ने सर्वप्रथम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां भी दिनांक 2 नवंबर 2024 को प्रामाणिक ब्यौरे सहित परिवार दर्ज करने का साहस किया था, दिनांक 12 दिसंबर 2024 को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री विमल कुमार सिंह ने भी नप अधिकारी को फटकार लगाते हुए आदेश पारित कर संबंधित एजेंसी के कार्यों की गहन जांच पड़ताल करने का निर्देश जारी किया था।
यह दुर्भाग्य है कि जिला समाहरणालय के पश्चिम क्षेत्र के अंदर वह पूर्वी क्षेत्र में गंदगी का अंबर लगा रहता है, अनुमंडल कार्यालय, सिविल सर्जन कार्यालय सहित विस्तारित क्षेत्र सन्हौली, रांको, मथुरापुर कोठिया एवं संसार पूर्वी अपेक्षित है। सुनवाई में नप द्वारा सिटी मैनेजर की उपस्थिति दर्ज की गई और इस घोटाले के संबंध में कमिश्नर के सामने प्रमाणिक जवाब तक उपलब्ध नहीं रहा। यह कितना दुखद है कि सरकार द्वारा नगर परिषद में अवशिष्ट प्रबंधन की नियुक्ति की गई है, श्री रविंद्र राज को इन कार्यों से कुछ लेना देना नहीं है। क्या अब डीएम महोदय द्वारा प्रशासनिक टीम गठित कर कठोर जांच पड़ताल होगी ?
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress