जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने रौशन कुमार को दी मानसी नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कमान…
जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने रौशन कुमार को दी मानसी नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कमान…मानसी/खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 07 सितम्बर 2022 चकहुसैनी स्थित मानसी प्रखण्ड जदयू कार्यालय में जदयू की प्रखण्ड स्तरीय बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में व सबों की सहमति से जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल द्वारा चकहुसैनी निवासी रौशन कुमार को मानसी नगर पंचायत जनता दल यूनाइटेड का अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर पार्टी पदाधिकारियों ने उन्हें करतल ध्वनि और माला पहना कर स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि हमारे सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी के बदौलत ही भाजपा मजबूत हुई ।बावजूद वे गत 2020 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार जी के पीठ में छूरा घोंपने का काम किया ।भाजपा हर संभव साम्प्रदायिक सौहार्द भंग करने की कोशिश करेगा उस पर मुस्तैदी से ध्यान देना होगा।जुमले की केन्द्र सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में जड़मुल से उखाड़ फेंकने के लिए जदयू का सभी साथी को आपसी मनभेद त्याग कर आगे आना होगा तभी नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूती मिलेगी।उन्होंने कहा कि हमारे सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी जुमला नहीं हकिकत और आश्वासन नहीं सुशासन में विश्वास करते हैं।रौशन कुमार कर्मठ युवा हैं।इनके नेतृत्व में मानसी नगर पंचायत में जदयू का जनाधार बढ़ेगा।इसी के साथ श्री मंडल ने नवमनोनीत मानसी नगर पंचायत अध्यक्ष को वधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
बैठक को जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल ,जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला महासचिव प्रमोद कुमार सिंह एवं उमेश सिंह पटेल ने कहा कि जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल के नेतृत्व में लगातार खगड़िया जिला जदयू संगठन मजबूत हो रही है।विकास पुरुष व बेदाग चेहरा रहे लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में ही बिहार हीं नहीं अपितु भारत सुरक्षित एवं विकसित हो सकता है।अन्यथा जुमले और झूठ के चक्कर में भारत बर्बाद हो जाएगा।इसलिए सबों को तन मन से नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूती प्रदान करने में साथ देना चाहिए और जुमले से बचना चाहिए।
नवमनोनीत मानसी नगर पंचायत के अध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि हमे जो जिम्मेवारी मिली है उसे शत-प्रतिशत धरातल पर पार्टी संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे जिससे नीतीश कुमार जी का हाथ मजबूत हो सके।
इस अवसर पर महेश्वर सिंह, मुन्नी लाल सिंह, वकिल कुमार सिंह,हिरानन्द सिंह, धीरज कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, नवजोत कुमार, हरिनन्दन कुमार, मोहम्मद फिरोज,शैलेश कुमार,कुलदीप सिंह पटेल, भरत कुमार, शुभम् कुमार, रामसकल कुमार, उत्तम कुमार, अनुराग कुमार एवं रोहित कुमार सहित दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक