कलम का योद्धा पत्रकार सुमलेश यादव जिंदगी और मौत से जूझ रहा है … खगड़िया जिला प्रशासन सहित आमजनों से आर्थिक सहायता की उम्मीद…Pay Phone 9709754321 पर आप कर सकते हैं मदद..
कलम का योद्धा पत्रकार सुमलेश यादव जिंदगी और मौत से जूझ रहा है … खगड़िया जिला प्रशासन सहित आमजनों से आर्थिक सहायता की उम्मीद…Pay Phone 9709754321 पर आप कर सकते हैं मदद..
खगड़िया/बेलदौर/कोशी एक्सप्रेस/एक ओर गरीबी और दूसरी और गंभीर बीमारी से कोई ग्रसित हो जाए तो परिवार पर मुसीबतें आ जाते हैं आज ऐसा ही जिले के युवा पत्रकार सुमलेश यादव के साथ हो रहा है जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। वे जिला प्रशासन व समाज से उम्मीद लगाए बैठे हैं कोई न कोई तो उनकी मदद के लिए आगे आएगा।
मालूम हो कि बेलदौर निवासी आर 9 के युवा पत्रकार सह NJA जिलाध्यक्ष सुमलेश कुमार यादव विगत कई दिनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं।
परिजनों ने बताया है कि सुमलेश यादव चमकी , डायबिटीज जैसे गंभीर रोग से ग्रसित हैं। बताया गया है कि उन्हें सहरसा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।
वहीं विभिन्न स्रोतों से जिला प्रशासन को जानकारी उपलब्ध हुई तो डीएम खगड़िया ने पत्रकार सुमलेश यादव के परिजनों से मोबाइल पर जानकारी प्राप्त करते हुए सरकारी सहायता प्रदान साथ ही बेहतर इलाज हेतु उन्हे सरकारी एम्बुलेंस से पटना पीएमसीएच भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
मालूम हो कि पत्रकार सुमलेश यादव यादव विगत 1 सप्ताह से जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। परिजनों ने बताया कि आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकी है जिस कारण उनका बेहतर इलाज होना मुश्किल दिख रहा है।
वही इस संदर्भ में विभिन्न समाचार पत्रों के मीडिया कर्मियों ने आम जनों से सहित जिला प्रशासन से गुहार लगा रही है की पत्रकार सुमलेश को आर्थिक सहायता दी जाए।
इधर प्रेस एसोसिशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष आरएमपी मधुर ने जिले के मीडियाकर्मियों की ओर से खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बीमार पत्रकार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। जिसके लिए खगड़िया मीडियाकर्मी आभारी होंगे।
विदित हो कि पत्रकार सुमलेश के इलाज में लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं, साधारण परिवार से संबंधित सुम्लेश कुमार अपने परिवार में इकलौता ही कमाने वाला है और उसकी आर्थिक स्थिति भी कुछ खास अच्छी नहीं है उस उसके बच्चे अपनी मां के साथ घर पर अपने पिता के आने का इंतजार कर रहे हैं।
जिले के मीडिया कर्मी सहित परिजनों ने दानी सज्जनों से अपील की है कि सुमलेश के इलाज के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं।
अगर कोई व्यक्ति पत्रकार सुमलेश कुमार यादव की आर्थिक सहायता करना चाहते हैं तो वह पे फोन 9709754321
पर कर सकते हैं।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक