मनोहर यादव पटना पहुंचकर बिहार के नव डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जिलेवासियों की ओर से दी बधाई…कर दी बड़ी मांग “पिछड़ा जिला खगड़िया को विशेष पैकेज की है जरूरत”
मनोहर यादव पटना पहुंचकर बिहार के नव डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जिलेवासियों की ओर से दी बधाई…
कर दी बड़ी मांग “पिछड़ा जिला खगड़िया को विशेष पैकेज की है जरूरत”
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 11.08.2022 को पूर्व नगर सभापति सह पूर्व राजद एम एल सी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव ने तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनने पर पुष्प गुच्छ देकर खगड़िया जिला वासियों की ओर से बधाई दिया।
पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से खगड़िया जिला को विशेष पैकेज देने का आग्रह किया।खगड़िया जिला पिछड़ा जिला है यहाँ विशेष पैकेज की आवश्यकता है।इस जिला को विशेष पैकेज की माँग किया ताकि खगड़िया के विकास को गति मिल सके।
खगड़िया में किसानों और युवाओं के लिए उद्योग मक्का, केला ,टमाटर आधरित उद्योग लगाने की माँग किया ताकि किसानों को उपजाए सामग्री का उचित मूल्य मिल सके साथ ही साथ इससे खगड़िया के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेगा।
यह सरकार सामाजिक न्याय की सरकार है।इस महागठबंधन की सरकार में गरीब, मजदूर ,किसान ,छात्र और युवाओं के हित में कार्य करेगी।इस सरकार में सभी लोग सामाजिक विचार धारा के लोग हैं।जनहित में कार्य करेगी।
नगर पार्षद विजय यादव, रणवीर कुमार,चंद्रशेखर कुमार,दीपक चंद्रवंशी, राजद आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार राजा, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,राजद नेता चंदन सिंह,नंदकिशोर यादव,आमिर खान, मनीष चौधरी, संजीव यादव,छात्र नेता रौशन कुमार,प्रिंस कुमार,राजा कुमार आदि ने तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक