पूर्व सांसद स्व रामशरण यादव की धर्मपत्नी शैल देवी के निधन की खबर से मातम में डूबा खगड़िया… शोक, संवेदना और श्रद्धांजलि का ज्वार फूटा…

पूर्व सांसद स्व0 रामशरण यादव की धर्मपत्नी शैल देवी के निधन की खबर से मातम में डूबा खगड़िया… शोक, संवेदना और श्रद्धांजलि का ज्वार फूटा…पूर्व सांसद स्व0 रामशरण यादव की धर्मपत्नी शैल देवी के निधन की खबर से मातम में डूबा खगड़िया... शोक, संवेदना और श्रद्धांजलि का ज्वार फूटा...

मानसी/खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 23 जूलाई 2022 को खगड़िया के दो बार सांसद व तीन बार विधायक रह चुके स्वर्गीय रामशरण यादव की धर्मपत्नी शैल देवी के आकस्मिक निधन से गांव में मातम छा गया।
मालूम हो कि खबर सुन पूर्व विधायक रणवीर यादव काफी भावुक हो गये और उनके आँखों से आँसू बरबस छलक उठा।उनसे मिलने वाले उनके करीबी ने उन्हें सांत्वना दिया।श्री यादव उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि हम काफी मर्माहत हैं।उन्होंने मुझे बचपन में अपनी माँ की तरह पाला पोशा और प्यार-स्नेह से माखन- मिश्री खिलायी, जो हमे जीवन पर्यन्त याद रहेगा।उनके द्वारा बचपन में दिया गया प्यार का कर्ज कभी नहीं उतार पाऊँगा। उन शक्ति स्वरूपा माता को मैं सहृदय शत-शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि सुमन समर्पित करता हूँ।
वहीं माता शैल देवी के निधन पर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, जिला परिषद् अध्यक्षा कृष्णा कुमारी यादव, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष श्वेता भारती, सुशांत यादव, डॉ सलिल यादव, पूर्व प्रमुख बलवीर चांद यादव, विक्रम यादव, संजय यादव, विवेकानंद यादव, अधिवक्ता सत्येयूवीर, युवा जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव, युवा नेता अमीष अमोल, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉ रामविलास शर्मा , टुट्टू यादव, पूट्टू यादव, ओम प्रकाश यादव, अमित कुमार पप्पू, बलहा के पूर्व मुखिया संजीव यादव,पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष गयासुद्दीन ,वर्तमान जिला परिषद सदस्य पुनीता सिंह, पूर्व जिला परिषद शैलेश कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य जय प्रकाश यादव, निरंजन यादव, फूलेश्वर चौरसिया, रजनीकांत कुमार यादव, गोपाल यादव, नवनिर्वाचित मानसी मत्स्य जीवी सहयोग समिति अध्यक्ष नरेश सहनी, राजद प्रखंड अध्यक्ष गोगरी कैलाश चंद्र यादव, परबत्ता राजद प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश्वर दास ,कुमोद कुमार रंजन उर्फ रिक्की,पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष मुबारक राईन, आनंद कुमार बिट्टू ,शंभू यादव, सतेंद्र सहनी, राजाराममोहन राय,देवरी पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुबोध यादव सहित
दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष व जदयू नेता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री एवं गायक गीता कुमार यादव ने गहरा शोक- संवेदना व्यक्त किया और शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि सुमन समर्पित किये।
सनद रहे कि शैल देवी जहां पूर्व सांसद स्वर्गीय रामशरण यादव की धर्मपत्नी, पूर्व विधायक रणवीर यादव की बड़ी माँ,पूर्व विधायक पूनम देवी यादव व जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव की बड़ी सासू माँ,पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष स्वर्गीय सुशीला देवी की सासू माँ एवं पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष श्वेता भारती की ददिया सासू माँ होंने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त था।

नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close