पूर्व MLA रणवीर यादव, पूनम यादव, जिप अध्यक्ष कृष्णा यादव व अन्य को एक मामले में न्यायालय ने किया दोषमुक्त … परिजनों व समर्थकों में खुशी की लहर…
पूर्व MLA रणवीर यादव, पूनम यादव, जिप अध्यक्ष कृष्णा यादव व अन्य को एक मामले में न्यायालय ने किया दोषमुक्त … परिजनों व समर्थकों में खुशी की लहर…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 18 जूलाई 2022 पूर्व विधायक रणवीर यादव, पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव व उनके भाई को एक मामले में खगड़िया न्यायालय से रिहाई का फैसला सुनाया गया है।
इधर रिहाई पर उनके समर्थकों में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
मालूम हो कि विगत वर्ष रामनवमी के दिन खगड़िया के पूर्व सांसद स्वर्गीय आदरणीय रामशरण बाबू के छोटे पुत्र अजय यादव के साथ हुए विवाद का मामला कोर्ट में प्रक्रियाधीन था. उक्त मामले में पूर्व विधायक रणवीर यादव, पूर्व विधायक श्रीमति पूनम देवी यादव व जिप अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव व उनके भाई को मुदालय बनाया गया था।उसी मामले में ठोस साक्ष्य के आभाव में कोर्ट ने रिहाई सुनाई है ।
पूर्व विधायक व जिप अध्यक्ष के रिहाई पर दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पर अंतिम में सत्य की हीं जीत होती है।न्यायालय ने रिहाई का फैसला सुनाकर खगड़िया के गरीबों-मजलूमों के लिए सदैव आवाज बनकर काम करने वाले रणवीर-पूनम व कृष्ण जी जैसे जन सेवक में और शक्ति प्रदान किये हैं।
रिहाई पर पूर्व जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विनय कुमार बरूण, नगर समाज सेवी अमित कुमार प्रिंस, मनीष कुमार यादव, विनय यादव,केदार चौरसिया, मनोज कुमार चौरसिया, श्रवण चौरसिया, पकरैल के पूर्व पंसस प्रमोद यादव, सहित दर्जनों उनके समर्थकों में हर्ष जताते हुए उन्हें वधाई एवं शुभकामनाएं दी है।फैसला सुनाने के वक्त न्यायालय में पूर्व विधायक रणवीर यादव के ज्येष्ठ पुत्र सत्येयूवीर तथा युवा जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष आर्किटेक्ट साम्बवीर यादव सहित उनके सभी भाई देखे गये।
इधर जदयू की नेत्री व पूर्व विधायक पूनम देवी यादव के रिहाई पर जदयू नेताओं ने जताया हर्ष..
बिहार विधानसभा में महिला बाल विकास समिति की पूर्व सभापति व पूर्व जदयू विधायक पूनम देवी यादव के सोमवार को खगड़िया न्यायालय से एक मामले में रिहाई सुनाने पर जदयू के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष का इजहार किया। न्यायालय परिसर के बाहर आते हीं जदयू के जिलाध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल के नेतृत्व में जदयू के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पूनम देवी यादव को माला से लाद दिया।
मौके पर जिलाध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने न्यायालय के निर्णय को काफी सराहनीय बताया।उन्होंने कहा कि पूनम देवी यादव जी हमारे पार्टी के ईमानदार और समर्पित सिपाही बनकर लगातार क्षेत्र के विकास के साथ साथ गरीबों- पीड़ितों के हक अधिकार के लिए सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करते आये हैं।जिलाध्यक्ष ने पूनम देवी यादव के रिहाई पर उन्हें वधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
पूनम देवी यादव के रिहाई पर जदयू के दीपक कुमार सिन्हा, जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, योगेन्द्र सिंह, प्रवक्ता अरविंद मोहन, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, उमेश सिंह पटेल,संदीप केडिया , मनोज कुमार सिंह, मानसी प्रखण्ड के अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह, चन्दन कश्यप, अलौली प्रखण्ड अध्यक्ष लोहा सिंह मुखिया, डॉ संजीव कुमार, मनीष कुमार सिंह, रविश अन्ना, कमल किशोर पटेल, वहादुर मुनी,चन्देश्वरी राम,मोहम्मद बली,मोहम्मद वासित अली बासो, इंजिनीयर क्याम उद्दीन,मोहम्मद इसराफिल, बुलबुल सिंह, सुनील कुमार बब्लू, कुन्दन कुमार यादव,डिम्पल कुशवाहा, संजय राम,गुंजन सदा,पप्पू सिंह, राजेश राय,मिथुन कुमार, राजेश यादव, राजाराम यादव, रामप्रवेश यादव,रोहित कुमार आदि दर्जनों पार्टी के नेताओं ने पूनम देवी यादव के रिहाई पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें वधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक