जनता जनार्दन के प्यार व आशीर्वाद के साथ नप सभापति प्रत्याशी के रूप में अपनी भागीदारी दूंगी : मीना गुप्ता खंडेलिया

नप चुनाव 2022:  जनता जनार्दन के प्यार व आशीर्वाद के साथ नप सभापति प्रत्याशी के रूप में अपनी भागीदारी दूंगी : मीना गुप्ता खंडेलियाजनता जनार्दन के प्यार व आशीर्वाद के साथ नप सभापति प्रत्याशी के रूप में अपनी भागीदारी दूंगी : मीना गुप्ता खंडेलिया

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ नप चुनाव 2022 के चुनावी दंगल में नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनों लोग अपनी उम्मीदवारी पेश करने जा रहे हैं, बड़े बड़े वायदों के साथ सोशल मीडिया सहित बैनर पोस्टर पर प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं। लेकिन जनता इस बार वैसे प्रत्याशी को अपना बहुमूल्य मत देकर विजय बनाने का साहस करने जा रही है जो प्रत्याशी हकीकत में समाज के लिए कार्य करने का फर्ज निभाया है।जनता जनार्दन के प्यार व आशीर्वाद के साथ नप सभापति प्रत्याशी के रूप में अपनी भागीदारी दूंगी : मीना गुप्ता खंडेलिया
वहीं जिले के चर्चित बीजेपी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया की शिक्षित, मेहनती व समाजसेविका बीजेपी नेत्री मीना गुप्ता खंडेलिया* की चर्चा प्रेस टीम के पास पहुंची है।
जब कोशी एक्सप्रेस टीम ने मीना गुप्ता खंडेलिया के पास पहुंची तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वे इस वार नप चुनाव 2022 में जनता जनार्दन के प्यार व आशीर्वाद के साथ नगर सभापति प्रत्याशी के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का साहस करेंगी। यह सर्वविदित है कि खगड़िया की बहु, समर्पित बीजेपी नेत्री मीना गुप्ता खंडेलिया एक सुशिक्षित प्रतिभा की धनी महिला समाज सेवा में लगातार बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही हैं।
उन्होंने कहा कि उनके पति संजय खंडेलिया के मार्गदर्शन में अपना कार्य करती आ रही हैं। बीजेपी नेत्री मीना गुप्ता व उनके पति संजय ने संयुक्त रूप से कहा कि उनका जीवन समाज सेवा किए संकल्पित है, और वे दोनों जनसेवा के लिय ही बने हैं।जनता जनार्दन के प्यार व आशीर्वाद के साथ नप सभापति प्रत्याशी के रूप में अपनी भागीदारी दूंगी : मीना गुप्ता खंडेलियाजनता जनार्दन के प्यार व आशीर्वाद के साथ नप सभापति प्रत्याशी के रूप में अपनी भागीदारी दूंगी : मीना गुप्ता खंडेलिया
मालूम हो की विगत वर्ष कोरोना महामारी से जब गरीब और निर्धन लोग भुखमरी के कगार पर थे, तो ये दोनों दंपती ने गरीब और जरूरतमंद लोगों की यथा संभव मदद कर एक मिसाल कायम किया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन सहित नगद राशि देकर सराहनीय कार्य किया, जो चर्चा का विषय रहा है।
मालूम हो मीना गुप्ता खंडेलिया बीजेपी नेत्री के साथ साथ एक कुशल समाजसेविका भी हैं, वे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के प्रतिष्ठित उद्यमी परिवार की बेटी हैं तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। उनकी हिंदी व अंग्रेजी भाषा में अच्छी पकड़ है। बताया गया है कि समाजसेवा करते हुए भी अपने बेटे- बेटी को उच्च शिक्षा देते हुए अच्छी परवरिश देने का काम किया है।जनता जनार्दन के प्यार व आशीर्वाद के साथ नप सभापति प्रत्याशी के रूप में अपनी भागीदारी दूंगी : मीना गुप्ता खंडेलिया
मीना गुप्ता ने प्रेस को बताया कि उनका तथा उनके बीजेपी के दिग्गज नेता संजय खंडेलिया का जीवन देशहित में समर्पित है, उन्हें धन अर्जित करने की अभिलाषा नहीं है। एक अच्छे समाज के निर्माण तथा सशक्त बनाने के लिए महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी है। संजय खंडेलिया ने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन का श्रृंगार है, जब वार्ड पार्षद, सभापति सहित अन्य पढ़ा लिखा नेता होगा तो, देश सहित जिले को प्रगति के पथ पर ले जा सकता है।

अब देखना यह है कि इस बार नप चुनाव में जनता जनार्दन का मत किस ओर जाता है, यह आनेवाला समय बताएगा।

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close