शहीद दिवस पर ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित… 32 रक्तदानियों ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की…
शहीद दिवस पर ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित… 32 रक्तदानियों ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की...
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 23 मार्च शहीद दिवस (भगत सिंह, सुखदेव,राजगुरु) की शहीदी दिवस पर ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
मालूम हो की रोटरी ब्लड बैंक बेगूसराय द्वारा 21 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य तय किया गया था जिसमें ह्यूमैनिटी टीम ने 30 रक्तवीरों एवं 2 रक्तवीरांगनाओं के रक्तदान से 32 यूनिट पर संपन्न किया। जलकौड़ा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रहमान ने प्रथम रक्तदान कर रक्तदान शिविर का आगाज़ किया तथा उनके साथ आये पांच रक्तवीरों ने भी रक्तदान किया। आई एम ए के डॉ प्रेम कुमार, डॉ ऋतुराज, डॉ नरेंद्र, डॉ संतोष एवं आई डी ए की तरफ से ह्यूमैनिटी के अध्यक्ष डॉ जैनेन्द्र नाहर, ह्यूमैनिटी के संस्थापक मनीत सिंह मन्नू, सचिव नवीन गोयनका,सह सचिव साकेत जालान,कोषाध्यक्ष मृगांक शर्मा,उपाध्यक्ष प्रणव प्रभात,संतोष कुमार गोलू,कार्यकारिणी के विकाश कुमार,विनीत फोगला ने संयुक्त रूप से फीता काट के कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
शिविर में 32 रक्तदानियों ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मौके पर रोहित चमड़िया,अमित बजाज,उदय शंकर,अंशु,सौरव खेड़िया,अभिषेक राज,जितेश मोटनी,अभिषेक शर्मा,मिथुन कुमार मौजूद रहे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक