दर्जनों लोगों को लोजपा (रा) की सदस्यता दिलाते हुए उन्हें पार्टी संगठन में जिम्मेदारी दी गई : शिवराज यादव, जिलाध्यक्ष
दर्जनों लोगों को लोजपा (रा) की सदस्यता दिलाते हुए पार्टी संगठन में जिम्मेदारी दी गई : शिवराज यादव, जिलाध्यक्ष…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 22 मार्च 2022 को खगड़िया जिला लोजपा रा के बलुआही स्थित जिला कार्यालय में प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाया एवं पार्टी संगठन में दायित्व भी दिया। बताया गया है कि बेला सिमरी निवासी पंचायत समिति सदस्य पवन पासवान को जिला उपाध्यक्ष, बरैय पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जागेश्वर पासवान को जिला महासचिव, रानी सकरपुरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रविश कुमार पासवान को जिला सचिव, मनोनीत किया साथ ही सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान ने हरिनन्दन पासवान को प्रखंड महासचिव, रामबल्लम पासवान को बरैय पंचायत का पंचायत सचिव, श्रवन कुमार को रानी सकरपुरा का पंचायत अध्यक्ष, देवेंद्र महतों को बरैय पंचायत अध्यक्ष एवं अवधेश पासवान को प्रखंड सचिव मनोनीत किया । इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश सचिव रतन पासवान ने सभी नवमनोनीत पार्टी पदाधिकारियों को माला पहनकर स्वागत करते हुआ कहा कि कभी भी नितिश जी की नैया डूब सकती है, इस लिए हम लोगों को बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहना है।मजबूरी का गठबंधन ज्यादा दिन का नहीं होता।नितिश जी पर उम्र और गिरते जनाधार का असर उनके बौखलाहट भरी बोली से दिखने लगी है इनके शराब बन्दी के नाटक से बिहार की जनता उब चुकी है।
जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि खगड़िया मे जो लोजपा रा का काँरवा निकल चुकी है उसे कोई नहीं रोक सकता। हम संगठन की मजबूती के बल पर खगड़िया मे लोकसभा हो या चारों विधानसभा अकेले जीतने का दम रखते हैं और हमेशा हमारी पार्टी जनता का आवाज बनने का काम करेगी।
जिला प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध हमारी लड़ाई जारी रहेगी।सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान ने कहा कि बहुत जल्द सदर प्रखंड कमेटी मजबूत कर सरकार के नाकामयाबी के बिरुद्ध जन आंदोलन करेंगे ।
मौके पर उपस्थित लोजपा नेता गौतम पासवान ने कहा कि चिराग पासवान जी ही एकमात्र विकल्प है जो बिहार का समुचित विकास कर सकते है। जिला महासचिव रविन्द्र पासवान, जिला प्रवक्ता पंकज पाठक, जिला सचिव मनीष कुमार उर्फ बौआ जी मानसी प्रखंड अध्यक्ष गोपाल पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक