खगड़िया: पंच,सरपंच सहित वार्ड सदस्य भुखमरी के कगार पर…. बीडीओ व नाजिर की लापरवाही के कारण मानदेय भुगतान लंबित : किरण देव यादव

खगड़िया: पंच,सरपंच सहित वार्ड सदस्य भुखमरी के कगार पर…. बीडीओ व नाजिर की लापरवाही के कारण मानदेय भुगतान लंबित : किरण देव यादवखगड़िया: पंच,सरपंच सहित वार्ड सदस्य भुखमरी के कगार पर....  बीडीओ व नाजिर की लापरवाही के कारण मानदेय भुगतान लंबित : किरण देव यादव

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ खगड़िया के जिलाध्यक्ष सह त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि महासंघ के सह संयोजक किरण देव यादव ने जिले के सरपंच, उप सरपंच, पंच तथा वार्ड सदस्यों को 6 महीने से लेकर डेढ़ वर्ष तक लंबित मानदेय भुगतान करने की मांग जिला प्रशासन एवं सरकार से की है।
श्री यादव ने कहा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नाजिर के लापरवाही एवं एवं उगाही के कारण मानदेय लंबित है।
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने बिहार सरकार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार एवं पंचायती राज मंत्री तथा जिलाधिकारी से पंच सरपंच को एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने का मांग किया है। चुंकि पंच सरपंच भी त्रिस्तरीय पंचायत का प्रतिनिधि है, इसलिए इससे वंचित रखना लोकतंत्र की हत्या है, वही गांधी जी के सपनों पर कुठाराघात है।
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि एमएलसी चुनाव के वोटर से कल सरपंच को अलग रखना दुर्भाग्यपूर्ण एवं राजनीति से प्रेरित है जिसे पूर्व सरपंच संघ अब बर्दाश्त नहीं करेगी। कहा कि जल्द ही ठोस रणनीति बनाकर आंदोलन का आगाज किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा विगत 5 वर्षों से पंच सरपंच संघ निरंतर उक्त सवालों को लेकर पंच सरपंचों को मानदेय बढ़ाने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, सम्मान सुविधा सुरक्षा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अन्य अधिकार दिलाने के सवाल को लेकर संघर्ष करती रही है। बावजूद इसके सरकार के उदासीन उपेक्षा एवं सौतेला व्यवहार के कारण मांग पूरा नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
सरपंच संघ के महासचिव मनोज कुमार, बरीय उपाध्यक्ष सिंधु प्रसाद, अलौली प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार, खगड़िया अध्यक्ष पीटर कुमार, मानसी बेलदौर अध्यक्ष कुलदीप प्रसाद, गोगरी अध्यक्ष बंटी कुमारी, परवत्ता लंबित मानदेय भुगतान करने की मांग किया अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

गुड न्यूज: सदर अस्पताल खगड़िया में 48 लाख की लागत से 20 बेड आईसीयू बनने का मार्ग हुआ प्रशस्त... एमपी कैसर का प्रयास सराहनीय रहा: बबलू मंडल

 

नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close