जादूगर मदन मोहन के अद्भुत करतबों से खगड़ियावासियों का होगा मनोरंजन : मनोहर यादव, RJD नेता

जादूगर मदन मोहन के अद्भुत करतबों से खगड़ियावासियों का होगा मनोरंजन : मनोहर यादव, आरजेडी नेता… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/जादूगर मदन मोहन के अद्भुत करतबों से खगड़ियावासियों का होगा मनोरंजन : मनोहर यादव, आरजेडी नेता... टाउन हॉल चित्रगुप्त नगर खगड़िया में जादूगर मदन मोहन का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व नगर सभापति सह राजद नेता मनोहर कुमार यादव ने किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल थे।जादूगर मदन मोहन के अद्भुत करतबों से खगड़ियावासियों का होगा मनोरंजन : मनोहर यादव, आरजेडी नेता...

उदघाटन के बाद पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने कहा कि शहर में इस तरह का कार्यक्रम होते रहना चाहिए।इससे लोगों का मनोरंजन होता है खासकर बच्चों का इस तरह के कार्यक्रम में ज्यादा आनंद मिलता है। आज के इस भागदौड़ की जिंदगीं में पहला तो समय नहीं मिलता है कि परिवार और बच्चों के साथ कोई कार्यक्रम जादूगर आदि देख सकें लेकिन जब अपने शहर में इस तरह का आयोजन होता है तो परिवार के साथ कार्यक्रम देख आनंदित होते हैं।इस तरह कार्यक्रम के देखने से मनोरंजन होता है और सारे परेशानी को भूल जाते हैं।
इसका तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास से कोई लेना देना नहीं है। यह भारतीय कला है। हम कहते हैं ना उनके बल्ले में जादू है, उनकी आवाज में जादू है। ऐसे उदाहरण तो रोज देते हैं हमलोग।
इस कोरोना महामारी के कारण विगत दो वर्षों से किसी भी तरह मेला या कोई कार्यक्रम पर रोक था और किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम नहीं हुआ।लोग भयभीत थे क्या होगा नहीं होगा कोरोना महामारी में कमी आने से सरकार के द्वारा इस तरह के आयोजन पर सरकार द्वारा कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए सहमित दी गई है।मैं आमलोगों से अपील करता हूँ कि मास्क लगाकर ही भीड़ भाड़ की जगह मेला आदि में जायें।
मौके पर नगर पार्षद रणवीर कुमार,सरोजनी देवी,मृदुला साहू, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, समाजसेवी मो० नसीम उर्फ लंबू,कुंजबिहारी पासवान,राजेश कुमार, बबलू कुमार, जय कुमार ,संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close