19 अगस्त को डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद खगड़िया मे… मंत्री सम्राट चौधरी भी होंगे शामिल – संजय खंडेलिया
19 अगस्त को डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद खगड़िया मे… मंत्री सम्राट चैधरी भी होंगे शामिल – संजय खंडेलिया
पटना/खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ क्षेत्रिय प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा ओबीसी मोर्चा बिहार के संजय खंडेलिया ने उप मुख्यंमत्री कार्यालय के अवर सचिव (विधानसभा) सुबोध कुमार जायसवाल द्वारा प्रेषित पत्र का हवाला देते हुए बताया गया है कि आगामी 19 अगस्त 2021 को बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का खगड़िया, कटिहार एवं भागलपुर जिलों की धरती पर उनका आगमन होगा।
उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद 19 अगस्त को सुबह अपने पटना आवास से 10 बजे खगड़िया के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रेषित पत्र के अनुसार उपमुख्यमंत्री कुछ समय अल्प विश्राम के लिए सर्किट हाउस में जायेंग। वहीं वे एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होगें । इसके बाद समाहरणालस सभाकक्ष में आयोजित राजस्व संग्रहण एवं विकासात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक में जिलाधिकारी एवं संबंधिव विभागीय अधिकारी भी शामिल होंगे।
मालूम हो उपमुख्यमंत्री समय 1.30 बजे टाॅउन हाॅल में आयेाजित पंचायती राज व्यवस्था के त्रिस्तरीय परामर्शी सदस्यों द्वारा अभिनन्दन एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके बाद कार्यक्रम के मुताबिक नवगछिया के लिए प्रस्थान करेंगे।
संजय खंडेलिया ने प्रेस को जानकारी दी है कि उक्त सभी कार्यक्रमों में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के साथ पंचायती राज मंत्री सम्राट चैधरी भी शामिल रहेंगे। वहीं उन्होंने कहा है कि एनडीए की ओर से आयोजित कार्यक्रम में खगड़िया सांसद चै. कैसर सहित एनडीए नेतागण उपस्थित रहेंगेे। निर्वतमान एमएलसी रजनीश कुमार द्वारा अगुवाई करने की जानकारी मिली है।
संजय खंडेलिया ने बताया है कि उपमुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के लिए खगड़िया के एनडीए नेताओं सहित खगड़ियासियों के दिलों में हर्ष व उत्साह चरम पर है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर