खगड़ियाः लालू यादव को जमानत मिलने से युवा राजद कार्यकत्ताओं में उत्साह का माहौल… गुदरी के लाल व राजद के प्राणहार हमारे नेता लालू यादवजी हैं- संजीव यादव/युवा उपाध्यक्ष
खगड़ियाः लालू यादव को जमानत मिलने से युवा राजद कार्यकत्ताओं में उत्साह का माहौल… गुदरी के लाल व राजद के प्राणहार हमारे नेता लालू यादवजी हैं- संजीव यादव/युवा उपाध्यक्ष
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज शनिवार 17 अप्रैल 2021 को राजद सुप्रीमो लालू यादव के शुभचिंतकों सहित राजद नेताओं व कार्यकत्ताओके लिए आजका दिन शुभ माना जा रहा है।
मालूम हो कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजेडी नेता लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के मामले में झारखंड हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं। झारखंड हाईकोर्ट ने राजद नेता लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में जमानत दे दी है। लालू यादव ने दुमका कोषागार से फर्जी निकासी के मामले में जमानत के लिए आधी सजा पूरी करने का दावा करते हुए अपनी जमानत याचिका दायर की थी। ऐसे में उनके एम्स से भी निकलने की तारीख को लेकर भी जानकारी सामने आने लगी है. हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं है, लेकिन विशस्त सूत्रों से जो खबर आ रही है उसके अनुसार लालू प्रसाद यादव को मंगलवार शाम तक रिहाई हो सकती है.।
आपको बता दें कि जैसे ही गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू यादव कीे जमानत मिलने सूचना मिली, वहीं प्रदेश सहित खगड़िया जिले में राजद समर्पित लोगों में जश्न का माहौल देखने को मिला । वहीं इसी कड़ी में युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव, राजद किसान अध्यक्ष सुजय यादव, प्रदेश नेता नंदकिशोर प्रसाद, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मधु पटवा, युवा उपाध्यक्ष संजीव यादव, किसान के उपाध्यक्ष अनिल यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव चन्द्रशेखर आजाद, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता राकेश गुप्ता, राजद नेता अफरोज आलम, युवा राजद नेता बिट्टू , किसान नेता सुबोध यादव, प्रखंड अध्यक्ष युवा राजद महेश शाह, राजद उपाध्यक्ष राजेश यादव, युवा राजद उपाध्यक्ष राजेश यादव, युवा राजद नेता रणवीर यादव, छात्र नेता अभय सहित अन्य दर्जनों नेतागण कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए बैनर पोस्टर के साथ राजेंद्र चैक पर एकत्रित हो होकर एक दूसरे एवं राहगीरों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार करते हुए रंग अबीर लगाकर अपनी प्रसन्नता का इजहार किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ता नारा लगा रहे थे ‘‘जेल का फाटक टूट गया-लालू यादव छूट गया’’ गरीबों का मसीहा लालू यादव जिंदाबाद जिंदाबाद ।
इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ता एवं आम जनों को संबोधित करते हुए राजद किसान अध्यक्ष सुजय यादव ने कहा कि आखिरकार सत्य एवं न्याय की जीत हुई है, उन्होंने राजद कार्यकर्ताओं को लालू यादव के रिहाई पर बधाई दी । वहीं युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव गरीबों को मिठाई खिलाकर कहा कि गरीबों के मसीहा के जेल से रिहा होने पर सामाजिक न्याय की लड़ाई की जीत हुई ।
युवा उपाध्यक्ष संजीव यादव ने हाई कोर्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे नेता लालूजी को बेल मिली है और हम लोगों को इसकी खुशी है। वहीं उन्हेांनें चिंता जताते हुए कहा कि लालूजी की सेहत को लेकर चिंता भी है। लालू जी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं और वे हार्ट पेशेंट भी हैं. उनकी किडनी में इंफेक्शन ज्यादा है और सांस लेने में समस्या भी है। लेकिन ईश्वर की कृपा से माननीय लालूजी की सेहत अवश्य अच्छी हो जायेगी क्योंकि करोड़ों लोंगो का प्यार व आर्शीवाद उनपर है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक