महाघोटाला/ खगड़िया-MP फण्ड का मामला… अटल ज्योति योजना में 2 करोड़ रुपये कहां हुए खर्च ?… जिले में सोलर स्ट्रीट लाइट की रोशनी भ्रष्टाचार की गंगोत्री में कहां हो गई गुम… जनता की आंखों में धूल कौन झोंक रहा है ?
महाघोटाला/ खगड़िया-एमपी फण्ड का मामला… अटल ज्योति योजना में 2 करोड़ रुपये कहां हुए खर्च ?… जिले में सोलर स्ट्रीट लाइट की रोशनी भ्रष्टाचार की गंगोत्री में कहां हो गई गुम... जनता की आंखों में धूल कौन झोंक रहा है ?
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/विश्वस्त सूत्रों से प्रेस को जानकारी मिली है कि जिले में अटल ज्योति सोलर स्ट्रीट लाइट योजना अंतर्गत लगभग 2 करोड रुपए संबंधित विभाग कार एजेंसी एवं दलालों द्वारा डकार लिए गए हैं ।सूत्रों का कहना है कि उक्त योजना में सांसद कोष 25% फीसद राशि और प्रधानमंत्री फंड से 75% फीसद राशि तय किया गया है। जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार एक सौ इक्यावन स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर सांसद चौधरी महबूब अली कैसर की निधि से ₹5500000 और प्रधानमंत्री निधि से ₹15000000 भुगतान होने की सूचना है।आखिर इतनी बड़ी राशि डकार ने वाले कौन लोग हैं? कहां पर किस ग्राम में सोलर लाइट रोशनी परोस रही है? मालूम हो कि इस कार्य योजना में ए सी एल कंपनी द्वारा फिलिप्स की सोलर सिस्टम लगाने की व्यवस्था थी लेकिन यह पूरी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और भ्रष्ट लोग मालामाल हो गए। स्थानीय कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का उद्देश्य जिले में ब्लॉक हो चुका है सरकार की इस जन उपयोगी योजना का लाभ जिला योजना विभाग कार एजेंसी और बिचौलियों को मिला है लेकिन जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रशासन की पकड़ शून्य है ।
जानकार लोगों ने बताया कि जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार कमीशनखोरी और सरकारी राशि का गबन के मामले को अब बाध्य होकर माननीय पटना उच्च न्यायालय में पीआईएल दर्ज कराकर भ्रष्ट तंत्र को बेनकाब करने की तैयारी चल रही है। जारी
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक