खगड़िया: कोशी एक्सप्रेस द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘‘चाय पर चुनावी चर्चा’ में आमंत्रित युवा जदयू जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा- राजद ने 15 वर्षाें तक जनता को लूटा और मा. नीतीश के शासनकाल में 15 वर्षों तक प्रदेश में विकास की गंगा बहती रही …

खगड़िया: कोशी एक्सप्रेस द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘‘चाय पर चुनावी चर्चा’ में आमंत्रित युवा जदयू जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा- राजद ने 15 वर्षाें तक जनता को लूटा और मा. नीतीश के शासनकाल में 15 वर्षों तक प्रदेश में विकास की गंगा बहती रही …

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज बुधवार 16 सितम्बर 2020 से कोशी एक्सप्रेस द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘‘चाय पर चुनावी चर्चा’ में आमंत्रित युवा जदयू जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने चाय की चुस्की लेते हुए आमजनों के सरोकार से जुड़ी हुई बातों का तथ्यात्मक संदेश दिया और बातचीत के क्रम में उन्होंने विरोधी दलों की असफलताओं पर अपनी बेबाक टिप्पणी दी।
विक्रम यादव ने चुनाव में प्रजातंत्र की खूबियों को बारीकी के साथ बताते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में माननीय सीएम नीतीश कुमार की शालीनता, दूरदर्शिता और कत्त्व्यनिष्ठा का बखान किया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद वर्षों तक कागें्रस सरकार की छत्रछाया बिहार पर बनी रही। गरीबों, पिछड़े, दलितों को लाॅलीपाॅप दिखाकर और बूथ कैप्चर करने का सिलसिला कायम था। इसके बाद वर्ष 1990 में लालू यादव के हाथ में बिहार की सत्ता आई। लालू-राबड़ी शासनकाल में लगभग 15 वर्षों तक लूटपाट, शोषण, क्राइम का सम्राजय कायम रहा। प्रदेश की जनता उब कर माननीय नीतीश कुमार के हाथों में प्रदेश का भाग्य सुधारने का अवसर प्रदान किया।
एक सवाल के जवाब में जदयू नेता विक्रम यादव ने गंभीरतापूर्वक कहा माननीय नीतीश कुमारजी ने अपने 15 वर्षाें के कार्यकाल में प्रदेश के विकास के लिए इतने काम साकार कर चुके हैं जिसे बताते बताते एक मोटी किताब बन सकती है। माननीय नीतीश ने महिलाओं को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर पूरे देश में कीत्र्तिमान स्थापित किया है। इतना ही नहीं लगभग लाखों शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया है, इनकी महत्त्वाकांक्षी योजनाओं की वजह से सात निश्चय योजना अन्तर्गत प्रदेश के सभी पंचायतों के मुखिया तथा वार्ड सदस्यों के खाते में प्रयाप्त राशि देकर सड़क, नाला निमार्ण कराया गया हैं, हर घर नल जल योजना चलाई गई है।
वहीं जदयू नेता विक्रम यादव ने कहा कि माननीय नीतीश कुमार उनके मार्गदर्शक हैं, यदि खगड़िया (सदर)  विधानसभा में चुनाव लड़ने का अवसर मिला तो वे जनता जनार्दन का आर्शीवाद पाकर नीतीशजी के सपनों को साकार करने में अपना जीवन समर्पित कर देंगे।

आत्मनिवेदन- जिले व प्रदेश के सभी दलों के राजनेताओं, बुद्धिजीवियों, राजनीति विश्लेषकों, पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध है कि वे कोशी एक्सप्रेस द्वारा आयोजित होनेवाले कार्यक्रम ‘‘चाय पर चुनावी चर्चा’ में शामिल होने के पूर्व प्रेस कार्यालय से मोबाइल पर संपर्क करने का कष्ट करें। प्रेस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रिकार्ड किए गये बातों को हम प्रसारित कर निष्पक्षता स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन कार्यक्रम में शामिल होनेवाले लोगों की बातों से प्रेस का सहमत होना या सहमत नहीं होना आवश्यक नहीं है, यह कार्यक्रम जनहित में बिलकुल निःशुल्क है।
वैधानिक बातों या समस्याओं के लिए खगड़िया व्यवहार न्यायालय और माननीय पटना उच्च न्यायालय ही मान्य होंगे- संपादक

नोटं- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close