बेगूसरायः पैगाम-ए -अमन कमिटी द्वारा लगातार जरुरमंद, गरीब, असहाय, मसोमात् तथा दिव्यांग लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है- डॉ नलिनी रंजन… वितरण के समय पूर्णरूपेण सामाजिक दो गज दूरी तथा अन्य प्रतिरक्षात्मक विधि का कठोरता से अनुपालन किया जा रहा है- डॉ संजय ईश्वर..
बेगूसरायः पैगाम-ए -अमन कमिटी द्वारा लगातार जरुरमंद, गरीब, असहाय, मसोमात् तथा दिव्यांग लोगों के बीच राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है- डॉ नलिनी रंजन… वितरण के समय पूर्णरूपेण सामाजिक दो गज दूरी तथा अन्य प्रतिरक्षात्मक विधि का कठोरता से अनुपालन किया जा रहा है- डॉ संजय ईश्वर.. बेगूसराय/कोशी एक्सप्रेस/ लाॅकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए देश के विभिन्न राज्यों सहित प्रदेशों अनेक जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना वायरस विपदा की घड़ी में अपना फर्ज निभाये जा रहे हैं। वहीं देश के चिकित्सों ने भी जरुरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श सहित दवाईंया, मास्क, सेनेटाईजर, सूखा अनाज व अन्य चीजें उपलब्ध करा रहे हैं।
प्राप्त सूचना पैगाम-ए -अमन कमिटी, बेगूसराय के सौजन्य से लाॅकडाडन व सोशल डिसटेसिंग का पालन करते हुए गरीब, असहाय, व जरुरतमंद लोगों को निःशुल्क सूखा खाद्य सामग्री का वितरण लगातार किया जा रहा है।
वहीं आज 2 मई 2020 को बेगूसराय अनुमंडल अंतर्गत अत्यंत उपेक्षित गाँव तरैया और मुबारकपुर में 35 दुखिया, बुजुर्ग और लाचार पुरुष महिला, मसोमात् तथा दिव्यांग के बीच पर्याप्त राशन बांटा गया।
मालूम हो कि बंटवारा के वक्त पूर्णरूपेण सामाजिक दो गज दूरी तथा अन्य अन्य प्रतिरक्षात्मक विधि का कठोरता से अनुपालन किया गया। जहालत और भुखमरी से जद्दोजहद करते हुए लोगो की आँखों मे उनकी मजबूरी साफ दिखाई दे रही थी।
वहीं मौके पर उपस्थित ख्याति लब्ध फिजिशियन डॉ राहुल कुमार ने राहत वितरण करते हुए मौजूद लोगों को कोरोना के विषय में जानकारी देते हुए दो गज दूरी रखने, हाथ साबुन से बराबर धोने के तरीके तथा मास्क पहनने की अनिवार्यता बताया।
पैगाम ए अमन के सचिव युवा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन चैधरी ने विस्तार से बचाव और पौस्टिक खान पान की जानकारी दी ।
विद्वान वरिष्ठ, अधिबक्ता ,सह लोक- अभियोजक जनाब मंसूर आलम ने उपस्थित लोगों को अमन से धैयपूर्वक इस बीमारी से लड़ने हेतु अनुरोध किया। संक्रमण काल मे कानूनी पहल की भी जानकारी और सहायता की बात बताई।
इस अवसर पर कमिटी के संरक्षक व न्यूरो सर्जन डॉ संजय कुमार ने गरीबों की सहायता मे अपना संकल्प दुहराया। वहीं उन्होंने कहा कि पैगाम ए अमन कमिटि निहंग गरीब लोगों के बीच पहुंचकर जिले में लगातार सहायता जुटाने का अनुकरणीय कार्य कर रही है।
मौके पर डॉ नलिनी रंजन भी उपस्थित थे। वार्ड कमिशनर जनाब मुहम्मद दिल शादने, पैगाम ए अमन कमिटी के अध्यक्ष मुहम्मद अहसन के प्रति शुक्रिया अदा किया, कि इन गरीबों के चेहरे पर राहत राशन पाकर जो नूर आया है, ये आपके कारण है। खुदा उपर से सब देख रहा है। एक बुजुर्ग ने बताया की विकास विहीन इस गरीब उपेक्षित गाँव मे इसके पहले, राहत तो दूर, किसी ने, आँसू पोछने भी नहीं आया।
नोट- प्रसारित समाचार से सहमत होना या ना होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है- संपादक
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक