खगड़िया मंडल कारा के जेलर व काराकर्मियों पर गंभीर आरोप… जिप अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने DM का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बंदियों की सुरक्षा, भोजन उपलब्ध कराने सहित व आरोपी जेलकर्मियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई…
खगड़िया मंडल कारा के जेलर व काराकर्मियों पर गंभीर आरोप……
जिप अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती ने DM का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बंदियों की सुरक्षा, भोजन उपलब्ध कराने सहित व आरोपी जेलकर्मियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनाुनसार कल 12 अप्रैल 2020 को जिला परिषद अध्यक्षा कुमारी श्वेता भारती ने मंडल कारा खगड़िया में बंद कैंदियों पर हो रहे अत्याचार, शोषण, अप्रयाप्त भोजन की अनियमितताओं के विरुद्ध खगडि़या जिलाधिकारी महोदय को लिखित सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।
मालूम हो कि इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लाॅकडाउन कायम है। सरकार के निर्देशानुसार आमजनों की सुविधाओं और जीवन यापन की नीतियों पर भी निर्धारित नियमों का पालन समस्त सरकारी कर्मियों द्वारा किया जाना है। दूसरी तरफ मंडल कारा खगड़िया में बंद कैदियों पर काराकर्मियों द्वारा लगातार अमानवीय व्यवहार से सरकार की नीतियों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला परिषद अध्यक्षा कुमारी श्वेता भारती ने साहस करते हुए लिखित पत्र जिलाधिकारी महोदय सहित मुख्यमंत्री बिहार, मानवाधिकार आयोग, पटना, मुख्य सचिव, बिहार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया है। उन्होंने उक्त पत्र की प्रतिलिपि प्रेसकर्मियों को भेजकर इन तमाम बातों की जानकारी से अवगत कराया है।
विदित हो कि मंडलकारा खगड़िया के कैदियों की भोजन व्यवस्था अत्यंत दयनीय हो चुकी है, निर्धारित मात्रा में सुपाच्य व स्वच्छ भोजन की मांग करने पर कैदियों पर काराकर्मियों द्वारा जानलेवा हमला करने की बात सामने आई है। इतना ही नहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए मंडल कारा में सफाई , Sanitation तथा सामाजिक दूरीकरण जैसी बात का अनुपालन नहीं किया जा रहा है । यह एक अत्यंन्त संवेदनहीन और दुखद बात है। इन परिस्थियों में जिला प्रशासन से जिप अध्यक्षा कुमारी श्वेता भारती ने अनुरोध किया है कि अविलंब जेल परिसर का निष्पक्षतापूर्वक निरीक्षण करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाये । जिप अध्यक्षा कुमारी श्वेता भारती ने प्रेस को बताया कि डीएम आलोक रंजन घोष के नेतृत्त्व लाॅकडाउन की विषम परिस्थियों में भी प्रशासनिक व पुलिस टीम द्वारा सरकार केे नियमों का जिलेभर में सराहनीय अनुपालन किया जा रहा है लेकिन मंडल कारा खगड़िया की ऐसी हरकतों से जिला प्रशासन की छवि धूमिल होगी।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक