
पूर्व सैनिक संघ कार्यालय खगड़िया में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस…वीर नारी व बुजुर्ग पूर्व सैनिक हुए सम्मानित- नरेश प्रसाद यादव
पूर्व सैनिक संघ कार्यालय खगड़िया में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस…वीर नारी व बुजुर्ग पूर्व सैनिक हुए सम्मानित- नरेश प्रसाद यादव

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ 26 जनवरी 2026 को पूर्व सैनिक संघ कार्यालय खगड़िया में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य एवं गरिमामय ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश की सेवा कर चुके पूर्व सैनिकों तथा शहीद की पत्नी वीर नारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघ के सचिव नरेश प्रसाद यादव ने बताया कि संघ की ओर से उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले बुजुर्ग पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में संघ के अध्यक्ष सूबेदार मेजर लक्ष्मी प्रसाद यादव, सूबेदार चंद्र देव वर्मा, हवलदार रामचरित्र मालाकार, हवलदार रविंद्र प्रसाद सिंह तथा शहीद मोहम्मद जावेद की पत्नी फरजाना खातून शामिल रहीं।

सम्मान समारोह के दौरान सूबेदार चंद्रदेव वर्मा ने शहीद मोहम्मद जावेद की पत्नी फरजाना खातून को ₹5000 की सम्मान राशि प्रदान की। साथ ही उनकी छोटी बच्ची को टॉफी, चॉकलेट एवं बिस्किट देकर स्नेहपूर्वक सम्मानित किया गया, जिससे उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रमुख रूप से कैप्टन राम सकल सिंह, लेफ्टिनेंट चंद्रवीर ठाकुर, सूबेदार सुरेश सिंह, राजेश कुमार, राजा कुमार, सूबेदार छोटन सिंह, सूबेदार वीरेंद्र सिंह, हवलदार अरविंद कुमार सिंह, नायब सूबेदार संजय कुमार मालाकार, सूबेदार प्रीतम कुमार सिंह, हवलदार नरेश कुमार निराला, रविंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, निरंजन कुमार एवं रंजीत कुमार ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई।
समारोह देशभक्ति, अनुशासन एवं राष्ट्र सेवा की भावना से ओत-प्रोत वातावरण में संपन्न हुआ।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




