KSC के 12वीं विद्यार्थियों के सम्मान में आयोजित हुआ यादगार फेयरवेल समारोह….विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ संपन्न हुआ फेयरवेल – राजीव कुमार

KSC के 12वीं विद्यार्थियों के सम्मान में आयोजित हुआ यादगार फेयरवेल समारोह….विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ संपन्न हुआ फेयरवेल
– राजीव कुमार

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ मंगलवार 27 जनवरी 2026 को कोशी सेंट्रल स्कूल परिसर में कोशी साइंस क्लासेज (KSC) के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के सम्मान में एक भव्य, गरिमामय एवं भावनाओं से ओत-प्रोत फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत कोचिंग के निदेशक राजीव कुमार चौहान द्वारा रिबन काटकर की गई। रिबन कटिंग के साथ ही समारोह का विधिवत उद्घाटन हुआ, जिससे पूरे परिसर में उत्साह और उल्लास का वातावरण बन गया।
समारोह को और अधिक जीवंत बनाते हुए कोशी सेंट्रल स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। बच्चों के नृत्य, गीत और मासूम अदाओं ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
करीब चार घंटे तक चले इस भव्य आयोजन का सफल संचालन उद्घोषक निगम मिश्रा एवं सोना शर्मा ने किया। उनकी सशक्त, सधे हुए और प्रभावशाली एंकरिंग ने दर्शकों को अंत तक मंच से जोड़े रखा।
कार्यक्रम के दौरान मुकेश राय सर एवं विजय मुक्तान (प्रिंसिपल, KCS) द्वारा प्रस्तुत सुमधुर गीतों ने वातावरण को भावुक और आत्मीय बना दिया। गीतों के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ बिताए गए सुनहरे पलों की यादें ताजा हो गईं, जिससे कई क्षणों में श्रोताओं की आंखें नम हो उठीं।
इस अवसर पर कोशी साइंस क्लासेज के शिक्षकों ने मंच से अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि बीते दो वर्षों में विद्यार्थियों का निरंतर मार्गदर्शन, अनुशासन की सीख, समय-समय पर सख्ती और प्रेरणा—आज सब कुछ याद कर भावनाएं उमड़ पड़ती हैं। शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे न केवल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें, बल्कि जीवन में भी सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करें।
कोशी साइंस क्लासेज की ओर से सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं भरपूर आशीर्वाद प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर निदेशक राजीव कुमार चौहान एवं मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योतिष मिश्रा द्वारा सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही समारोह को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी शिक्षक एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
कुल मिलाकर यह फेयरवेल समारोह शिक्षा, संस्कार, अनुशासन और भावनाओं का एक अविस्मरणीय संगम साबित हुआ, जो लंबे समय तक सभी के स्मरण में बना रहेगा।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close