
चौथम : क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित…बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विज्ञान प्रदर्शनी अत्यंत सराहनीय है- अर्चना, नप सभापति
चौथम : क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित…बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विज्ञान प्रदर्शनी अत्यंत सराहनीय है- अर्चना, नप सभापति
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ चौथम प्रखंड के मलपा स्थित क्रिएटिव पब्लिक स्कूल में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद खगड़िया की नगर सभापति अर्चना कुमारी, प्रभाकर सिंह, सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा एवं कोशी साइंस क्लासेज के CMD राजीव कुमार सिंह, रोशन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

साथ ही बच्चों द्वारा लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन किया, जो बच्चों की प्रतिभा, रचनात्मक सोच एवं वैज्ञानिक समझ को दर्शाती हुई अत्यंत सराहनीय रही। प्रदर्शनी में बच्चों ने विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों के माध्यम से अपनी नवाचार क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों को आत्मसात करने और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को समझने की प्रेरणा देता है। बच्चों में शुरू से ही देशभक्ति, अनुशासन और वैज्ञानिक सोच का विकास होना चाहिए। क्रिएटिव पब्लिक स्कूल द्वारा इस तरह के आयोजन सराहनीय हैं।
वहीं सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ने कहा कि आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं। इस विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विज्ञान प्रदर्शनी यह दर्शाती है कि यहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और नवाचार पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बच्चों का उत्साह एवं विद्यालय परिवार की मेहनत वास्तव में काबिले-तारीफ रही। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक रजनीकांत कुमार एवं संचालक सुजीत कुमार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




