
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को कोटि-कोटि नमन – संजय खंडेलिया
जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को कोटि-कोटि नमन – संजय खंडेलिया
खगड़िया/पटना / कौशी एक्सप्रेस/बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खंडेलिया ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी का संपूर्ण जीवन सामाजिक न्याय, समानता और वंचित-पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण को समर्पित रहा।

संजय खंडेलिया ने कहा कि एक अति साधारण परिवार में जन्मे कर्पूरी ठाकुर जी ने अपने कर्म और विचारों से राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया। मुख्यमंत्री रहते हुए उनकी सादगी, ईमानदारी और पारदर्शिता आज भी सार्वजनिक जीवन के लिए आदर्श है। हाई स्कूल तक निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था तथा राज्य के सभी कार्यालयों में हिंदी को अनिवार्य करने जैसे दूरदर्शी निर्णयों ने समाज को नई दिशा दी।
उन्होंने आगे कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी ने सत्ता को कभी निजी लाभ का साधन नहीं बनने दिया, बल्कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाने का कार्य किया। उनका जीवन और विचार आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने जयंती के अवसर पर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर ही समरस, न्यायपूर्ण और सशक्त समाज का निर्माण संभव है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




