दिल्ली के कर्तव्य पथ पर चमकेगा खगड़िया…राजीव रंजन का चयन… जिलेवासियों में खुशी की लहर…

दिल्ली के कर्तव्य पथ पर चमकेगा खगड़िया…राजीव रंजन का चयन… जिलेवासियों में खुशी की लहर…
खगड़िया (कौशी एक्सप्रेस): प्राप्त सूचनानुसार देश की राजधानी नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी जीविका परियोजना से जुड़े खगड़िया जिले के निवासी राजीव रंजन का चयन विशेष अतिथि के रूप में किया गया है। जीविका द्वारा गठित 20 सदस्यीय प्रतिनिधि दल में शामिल किए जाने से जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है, जिससे खगड़िया जिले में खुशी और गर्व का माहौल व्याप्त है।
राजीव रंजन पिछले 13 वर्षों से जीविका परियोजना से निरंतर जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के आजीविका संवर्धन, स्वावलंबन, सामाजिक सशक्तिकरण के साथ-साथ सरकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। वर्तमान में वे बेगूसराय जिले में पदस्थापित हैं, जबकि इससे पूर्व राज्य के विभिन्न जिलों में प्रबंधक संचार के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
जीविका परियोजना के माध्यम से राजीव रंजन ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने और ग्रामीण क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है। उनके कार्यों की बदौलत अनेक महिलाएं आज आर्थिक रूप से सशक्त होकर परिवार और समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर रही हैं।
गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर देश के सर्वोच्च मंच पर आयोजित मुख्य समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाना उनकी कार्यकुशलता, समर्पण और सामाजिक योगदान की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मानी जा रही है। इस उपलब्धि पर जीविका परिवार, सहकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने उन्हें बधाई देते हुए इसे पूरे खगड़िया जिले के लिए सम्मान की बात बताया है।
उल्लेखनीय है कि जीविका की ओर से दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित 18 जीविका दीदियां एवं 2 जीविका कर्मी शामिल होंगे। इस 20 सदस्यीय दल में राजीव रंजन की सहभागिता से जिले को विशेष पहचान मिली है।
राजीव रंजन के चयन से जिले के युवाओं में भी नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ है। जिलेवासियों का कहना है कि मेहनत, लगन और सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों का यह परिणाम आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close