
खगड़िया: दिशा की बैठक में नप सभापति अर्चना कुमारी ने मजबूती से उठाई नगर परिषद की जनसमस्याएं…स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, अतिक्रमण, नल-जल व आरटीपीएस सेवा को लेकर प्रशासन से की त्वरित कार्रवाई की मांग..
खगड़िया: दिशा की बैठक में नप सभापति अर्चना कुमारी ने मजबूती से उठाई नगर परिषद की जनसमस्याएं…स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, अतिक्रमण, नल-जल व आरटीपीएस सेवा को लेकर प्रशासन से की त्वरित कार्रवाई की मांग..
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/नगर परिषद खगड़िया की सभापति श्रीमति अर्चना कुमारी ने जिला दिशा समिति की बैठक में नगर परिषद क्षेत्र से जुड़ी ज्वलंत जनसमस्याओं को गंभीरता और मजबूती के साथ उठाया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, अतिक्रमण, भेंडिंग जोन, आरटीपीएस सेवा एवं थाना स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवहार से जुड़ी समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं, लेकिन अपेक्षित समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सभापति ने बैठक में अवगत कराया कि कोठिया, रांको सहित अन्य स्थानों पर स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्रों में नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हो रही हैं। स्वास्थ्य कर्मियों की अनुपस्थिति के कारण लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज के लिए भी सदर अस्पताल जाना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध में सिविल सर्जन को पत्राचार किया गया है, लेकिन अब तक की गई कार्रवाई से अवगत नहीं कराया गया।
उन्होंने सदर अस्पताल के मुख्य गेट के अंदर एवं बाहर सड़क पर लंबे समय से बने जलजमाव की समस्या को अत्यंत गंभीर बताते हुए कहा कि इससे जिले भर से आने वाले मरीजों, उनके परिजनों एवं आम लोगों को आवागमन में भारी कठिनाई होती है। उन्होंने इस समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग की।
शिक्षा के मुद्दे पर सभापति ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कई मध्य विद्यालयों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। सन्हौली स्थित जर्जर विद्यालय में ताला लगने से छात्रों को दो किलोमीटर दूर दूसरे विद्यालय में पढ़ने जाना पड़ रहा है। अधिकांश विद्यालयों में शुद्ध पेयजल, शौचालय, चारदीवारी एवं गेट जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि शिक्षा विभाग सहयोग करे तो नगर परिषद की ओर से शहरी विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।
सभापति श्रीमति अर्चना कुमारी ने सरकारी भूमि, भवन, आंगनबाड़ी केंद्र एवं सार्वजनिक उपयोग के गड्ढ़ों पर हो रहे अतिक्रमण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंचल अधिकारी को कई बार पत्राचार के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के सभी सरकारी संपत्तियों को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।
भेंडिंग जोन के विषय में उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में निर्गत एनओसी के आधार पर टेंडर किया गया था, लेकिन चिन्हित भूमि विवादित होने के कारण आज तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। उन्होंने अंचल अधिकारी को विशेष निर्देश जारी कर भेंडिंग जोन हेतु विवाद-मुक्त भूमि चिन्हित कराने की मांग की।
नल-जल योजना को लेकर सभापति ने कहा कि नगर परिषद में जोड़ी गई नई पंचायतों में योजना का संचालन अभी भी पीएचईडी विभाग के अधीन है, जहां लगातार गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन त्वरित समाधान नहीं होता। उन्होंने योजना की निगरानी एवं संचालन नगर परिषद को सौंपने की मांग रखी।
इसके साथ ही उन्होंने नगर परिषद कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर की स्थापना की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इससे नागरिकों को जाति, आय, आवासीय, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, पेंशन एवं राशन कार्ड जैसे कार्यों के लिए प्रखंड और अंचल कार्यालय के चक्कर से मुक्ति मिलेगी।
थाना स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवहार का मुद्दा उठाते हुए सभापति ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को सम्मान नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे आमजन की समस्याओं के समाधान में बाधा उत्पन्न होती है और पब्लिक-पुलिस मैत्री प्रभावित होती है। उन्होंने सभी थानों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश देने की मांग की।
अंत में सभापति श्रीमति अर्चना कुमारी ने जिला प्रशासन से सभी मुद्दों पर शीघ्र, ठोस एवं सकारात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया ताकि नगर परिषद खगड़िया के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिल सकें और जनविश्वास मजबूत हो।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




