
सेवाभाव: ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के विशाल रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह में ॐ हॉस्पिटल के 8 स्वास्थ्य कर्मियों ने किया रक्तदान…
सेवाभाव: ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के विशाल रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह में ॐ हॉस्पिटल के 8 स्वास्थ्य कर्मियों ने किया रक्तदान…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार 22 जनवरी 2026 को ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित विशाल महा रक्तदान शिविर कार्यक्रम में ॐ हॉस्पिटल के स्वास्थ्य कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए मानवता की मिसाल पेश की। इस दौरान ॐ हॉस्पिटल के आठ स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदान दिया।
इस अवसर पर ॐ हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. पवन कुमार एवं डॉ. वर्षा ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह किसी अनजान जरूरतमंद की जान बचाने का सबसे बड़ा माध्यम है। एक चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी होने के नाते समाज के प्रति यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम ऐसे सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने आम लोगों, विशेषकर युवाओं से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।
ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने ॐ हॉस्पिटल के इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की भागीदारी से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और अन्य लोग भी रक्तदान के लिए प्रेरित होते हैं।
रक्तदान कार्यक्रम के दौरान सभी रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच की गई और निर्धारित सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन किया गया। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि जब सामाजिक संगठन और चिकित्सा संस्थान मिलकर कार्य करते हैं, तो मानवता की सेवा और अधिक प्रभावी ढंग से संभव होती है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




