बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में आध्यात्मिक उल्लास: जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने दीप प्रज्ज्वलन कर श्रीमद्भागवत कथा का किया शुभारंभ…क्रिकेट टूर्नामेंट का भी उद्घाटन

बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में आध्यात्मिक उल्लास: जिप अध्यक्ष ने श्रीमद्भागवत कथा का दीप प्रज्ज्वलन से किया शुभारंभ… क्रिकेट टूर्नामेंट का भी उद्घाटन…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बेलदौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पचौठ में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बीते गुरुवार को नौ दिवसीय भव्य श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में आरंभ हुआ। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन खगड़िया जिला परिषद अध्यक्ष सह जिला परिषद अध्यक्ष संघ की प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर श्रीवृंदावन धाम, उत्तर प्रदेश से सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य प्रमोद वशिष्ठ महाराज ‘राधेय जी’ द्वारा प्रवचन के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति, ज्ञान एवं वैराग्य की पावन धारा से अवगत कराया जायेगा। कथा प्रारंभ होने से पूर्व पचौठ से बेलदौर नगर पंचायत तक 551 कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पवित्र जल से विधिवत कलश स्थापना के उपरांत कथा का शुभारंभ हुआ।
आचार्य राधेय जी ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों का मार्मिक वर्णन करते हुए कहा कि कर्म ही मानव जीवन का मूल आधार है। श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करने मात्र से कलयुग में मानव को शोक, संताप एवं पापों से मुक्ति मिलती है तथा आत्मिक शांति और दिव्य सुख की अनुभूति होती है। “जय श्रीकृष्ण” के उद्घोष से संपूर्ण कथा स्थल भक्तिमय बना रहा। अपने उद्घाटन संबोधन में जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुमारी यादव ने आयोजन समिति के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन सामाजिक सद्भाव, नैतिक मूल्यों और मानवीय चेतना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा और आशीर्वाद से वे अपने परिवार सहित निःस्वार्थ भाव से खगड़िया जिला एवं लोकसभा क्षेत्र की सेवा कर रही हैं। ऐसे आयोजन तनावग्रस्त समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर समग्र कल्याण का मार्ग प्रशस्त करते हैं। दौरा के क्रम में श्रीमती यादव ने दिघौन पंचायत अंतर्गत सुखाय वासा मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का भी उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल भावना का संदेश दिया तथा कहा कि क्रिकेट जैसे खेल युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना का विकास करते हैं। खेल आज के दिन स्वरोजगार का साधन हो गया है।उन्होंने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रशिक्षण एवं आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उपस्थित भीड़ को संबोधित कर कहा कि क्षेत्र का सेवा आप सबका बेटी बहु बहन बन कर करते हैं। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपाद
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close