
खगड़िया में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में सत्र 2026-27 के लिए नामांकन शुरू…नर्सरी से कक्षा IX एवं XI तक होगा नामांकन उत्कृष्ट शिक्षा, आधुनिक सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण हमारा संकल्प : संजय खंडेलिया, चेयरमैन

खगड़िया में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में सत्र 2026-27 के लिए नामांकन शुरू…नर्सरी से कक्षा IX एवं XI तक होगा नामांकन
उत्कृष्ट शिक्षा, आधुनिक सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण हमारा संकल्प : संजय खंडेलिया, चेयरमैन
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार जीवनश्री चौक, चातर अलौली–खगड़िया रोड स्थित लब्ध-प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, खगड़िया ने सत्र 2026–27 के लिए नर्सरी से कक्षा IX एवं XI तक के नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जिले में अपनी उत्कृष्ट शिक्षा व्यवस्था के लिए पहचाना जाने वाला यह संस्थान, भारत के प्रमुख शैक्षणिक नेटवर्क Mount Litera Zee School Network” का हिस्सा है, जिसके देशभर में सैकड़ों स्कूल संचालित हैं और जो आधुनिक व भविष्य-उन्मुख शिक्षा पद्धति के लिए प्रसिद्ध है।
चेयरमैन संजय खंडेलिया ने कहा कि खगड़िया को विश्वस्तरीय शिक्षा देना हमारा लक्ष्य है। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल खगड़िया को गुणवत्तापूर्ण और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा विद्यालय में अत्याधुनिक विज्ञान और कंप्यूटर लैब, एसी क्लासेज , सुरक्षित परिवहन, विशाल खेल मैदान, हॉर्स राइडिंग, स्विमिंग पूल जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में जल्द ही Crick Kingdom Cricket Academy और Rohit Sharma Cricket Academy की शुरुआत होने जा रही है, जिससे खगड़िया के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोफेशनल ट्रेनिंग का अवसर मिलेगा। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल नेटवर्क देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित स्कूल समूहों में से एक है।
यह विद्यालय सक्रिय लर्निंग पद्धति, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित पाठ्यक्रम, प्रशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षकों, विकास मॉडल (Life Skills + Academics + Sports + Technology) के माध्यम से छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करता है। इसी वैश्विक और आधुनिक शिक्षण प्रणाली का लाभ अब खगड़िया के विद्यार्थियों को भी मिल रहा है।
प्रिंसिपल ऋतु श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों की सर्वांगीण प्रगति हमारी प्राथमिकता है। इन्होंने ने कहा कि माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल सदैव विद्यार्थियों को संपूर्ण विकास के अवसर प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध रहा है। हमारा मिशन है कि प्रत्येक बच्चे को ऐसी शिक्षा मिले जो उसे आत्मविश्वासी, सक्षम और भविष्य के हर क्षेत्र में तैयार करे। स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, रोबोटिक्स, भाषा लैब, संगीत–नृत्य और खेल गतिविधियाँ हमारे पाठ्यक्रम का प्रमुख हिस्सा हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कराटे, जुम्बा, योगा, एरोबिक, ओरिगामी और कला–संगीत जैसी गतिविधियाँ नियमित रूप से कराई जाती हैं, ताकि बच्चों का बौद्धिक, शारीरिक और रचनात्मक विकास समान रूप से हो। अभिभावकों से विद्यालय प्रबंधन ने अपील की है कि सीमित सीटों को देखते हुए समय रहते नामांकन सुनिश्चित करें।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




