प्रेम कुमार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष बने खगड़िया जदयू नेताओं ने दी बधाई…प्रेम कुमार का कार्यकाल रहेगा संतुलन, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक: संदीप केडिया

प्रेम कुमार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष बने खगड़िया जदयू नेताओं ने दी बधाई…प्रेम कुमार का कार्यकाल रहेगा संतुलन, अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक: संदीप केडिया”

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ अठारहवीं बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर जदयू नेताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

जदयू जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री एवं जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि प्रेम कुमार का तीन दशक से अधिक का राजनीतिक अनुभव, संसदीय परंपराओं की गहरी समझ और सदन की कार्यवाही में उनकी सक्रिय भूमिका नए विधायकों के लिए प्रेरक सिद्ध होगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में सदन की कार्यप्रणाली और अधिक मर्यादित, प्रभावी एवं पारदर्शी बनेगी। शास्त्री ने कहा कि प्रेम कुमार के अध्यक्षीय कार्यकाल में मर्यादा और दक्ष संचालन का नया आयाम मिलेगा।

इस अवसर पर जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रभाकर चौधरी मन्टून, जिला महासचिव राजीव रंजन, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र महतो, समाजसेवी सुभाष चन्द्र जोशी, फिरदोस आलम, शनिचर सदा, पार्वती देवी, तकनीकी एवं श्रम प्रकोष्ठ के खगड़िया नगर परिषद अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र कुमार सहित भाजपा युवा मोर्चा आईटी सेल के जिला संयोजक संतोष कुमार साह ने भी प्रेम कुमार को बधाई देते हुए कहा कि प्रेम कुमार का अध्यक्षीय कार्यकाल सकारात्मक ऊर्जा, संतुलित संचालन और लोकतांत्रिक मूल्यों के सुदृढ़ पालन के लिए याद किया जाएगा। जबकि श्री शास्त्री ने आगे कहा कि उनके नेतृत्व में सदन में रचनात्मक बहस को बढ़ावा मिलेगा तथा जनता के मुद्दों पर सार्थक चर्चाओं का रास्ता मजबूत होगा।

 

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close