
बलुआही में भाजपा नेता विक्रम यादव के नेतृत्व में 6 दिसंबर को श्रद्धांजलि सभा व शांति भोज का भव्य आयोजन
बलुआही में भाजपा नेता विक्रम यादव के नेतृत्व में 6 दिसंबर को श्रद्धांजलि सभा व शांति भोज का भव्य आयोजन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बलुआही ठाकुरबाड़ी (खगड़िया)। क्षेत्र के युवा भाजपा नेता विक्रम कुमार यादव की दादी का स्वर्गवास 23 नवंबर 2025 (रविवार) को हो गया था।
उनके सम्मान में तेरहवीं संस्कार से जुड़े धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम 4 दिसंबर से 6 दिसंबर 2025 तक आयोजित किए जा रहे हैं। परिवार ने सभी शुभचिंतकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और ग्रामवासियों से आग्रह किया है कि वे कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धासुमन अर्पित करें। परिजनों का कहना है कि दिवंगत माताजी का स्नेह, अनुशासन और जीवन मूल्यों ने पूरे परिवार को हमेशा मजबूत आधार प्रदान किया है।
शोकाकुल परिवार:
पुत्र – सुनील कुमार यादव, पंकज कुमार यादव
पोते – विक्रम कुमार यादव (भाजपा नेता), सन्नी यादव, अशोक यादव, हर्ष यादव, सोनू यादव, आदित्य राज, रविराज, राहुल राज, जयंत राज तथा समस्त यादव परिवार।
कार्यक्रम विवरण इस प्रकार है —04 दिसंबर 2025 (गुरुवार): नवबायल (श्राद्धकर्म), 05 दिसंबर 2025 (शुक्रवार): श्राद्धकर्म (एकादशा), 06 दिसंबर 2025 (शनिवार): सम्पिंडन, पगड़ीबन्धन एवं शांति भोज (सायं 6 बजे से)
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




