कल 2 दिसंबर को खगड़िया लिखेगा स्वर्णिम इतिहास: श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस बैच की पढ़ाई होगी शुरू – डॉ विवेकानंद 

 

कल 2 दिसंबर को खगड़िया लिखेगा स्वर्णिम इतिहास: श्यामलाल चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस बैच की पढ़ाई होगी शुरू – डॉ विवेकानंद

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार श्यामलाल चन्द्रशेखर मेडिकल कॉलेज, खगड़िया में 2 दिसंबर से एमबीबीएस की नियमित कक्षाएँ प्रारंभ होने जा रही हैं। यह अवसर जिले ही नहीं, बल्कि पूरे कोसी एवं पूर्वी बिहार क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि पहली बार स्थानीय छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली मेडिकल शिक्षा अपने ही जिले में मिलेगी। कक्षाओं का शुभारंभ एक सादे एवं गरिमामय समारोह के साथ होगा, जिसमें कॉलेज के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ प्रोफेसर, शिक्षण—प्रशिक्षण से जुड़े विशेषज्ञ तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। मीडिया प्रभारी अमरीष कुमार ने बताया कि शिक्षण कार्य नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के नवीनतम पाठ्यक्रम के अनुसार आयोजित किया जा रहा है, जिससे छात्रों को आधुनिक, प्रायोगिक और गुणवत्तापूर्ण मेडिकल प्रशिक्षण प्राप्त होगा। जल्द ही कॉलेज में पारंपरिक व्हाइट कोट सेरेमनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में नव-प्रवेशित छात्र-छात्राएँ एप्रन धारण कर औपचारिक रूप से चिकित्सा शिक्षा और अस्पताल प्रशिक्षण की शुरुआत करेंगे। इसके बाद छात्र नियमित कक्षाओं, प्रैक्टिकल्स और अस्पताल आधारित प्रशिक्षण में भाग लेंगे। खगड़िया में मेडिकल कॉलेज खुलने से जिले के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं, साथ ही स्थानीय होटल एवं रेस्टोरेंट व्यवसाय में भी उल्लेखनीय रौनक आई है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य क्षेत्र के वरिष्ठ विशेषज्ञों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है, ताकि वे खगड़िया में चिकित्सा शिक्षा के इस नए अध्याय के साक्षी बन सकें।

नामांकन इंचार्ज प्रो. (डा.) जाहिद इक़बाल ने बताया कि पढ़ाई और आवासीय व्यवस्था से जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।”

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. उमाशंकर सिंह ने कहा कि एमबीबीएस कक्षाओं का प्रारंभ केवल एक शैक्षणिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि खगड़िया में स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर है। हमारा लक्ष्य इस संस्थान को प्रदेश के उत्कृष्ट मेडिकल शिक्षा केंद्रों में स्थापित करना है।

निदेशक डॉ. विवेकानंद ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज और शहीद प्रभुनारायण अस्पताल को विश्वस्तरीय स्तर पर विकसित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। हमारा लक्ष्य है कि खगड़िया न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में भी नए मानक स्थापित करे। एमबीबीएस कक्षाओं की शुरुआत से जिले के युवाओं को बड़े शहरों की तरह ही आधुनिक संसाधन और विशेषज्ञ मार्गदर्शन यहीं उपलब्ध होगा।

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close