
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 : खगड़िया जिले में मतदान की सभी तैयारियां पूरी …खगड़िया में 11.66 लाख मतदाता करेंगे मतदान, 1372 केंद्र तैयार…
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 : खगड़िया जिले में मतदान की सभी तैयारियां पूरी ...खगड़िया में 11.66 लाख मतदाता करेंगे मतदान, 1372 केंद्र तैयार…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज बुधवार को डीएम नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित कर तैयारियों की विस्तृत जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन के लिए जिला प्रशासन खगड़िया द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली हैं। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली की अधिसूचना दिनांक 10 अक्टूबर 2025 के अनुसार, जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र — 148-अलौली (अ.जा.), 149-खगड़िया, 150-बेलदौर एवं 151-परबत्ता में मतदान 06 नवम्बर 2025 को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक संपन्न कराया जाएगा। जिले में कुल 34 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें अलौली से 5, खगड़िया से 10, बेलदौर से 14 एवं परबत्ता से 5 उम्मीदवार शामिल हैं। कुल 11,66,570 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 6,16,006 पुरुष, 5,50,547 महिला एवं 17 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले में कुल 1372 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें प्रत्येक विधानसभा में 2-2 पिंक बूथ, 1-1 दिव्यांग बूथ, 1-1 युवा बूथ एवं 1-1 आदर्श मतदान केंद्र की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। निर्वाचन दिवस पर मतदान हेतु 12 वैकल्पिक फोटो पहचान पत्र (जैसे—आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेंशन दस्तावेज, मनरेगा जॉब कार्ड आदि) को मान्य किया गया है। मतदान कर्मियों को 04 नवम्बर को अंतिम नियुक्ति पत्र वितरित कर दिया गया तथा 05 नवम्बर को सभी विधानसभा क्षेत्रों हेतु ईवीएम एवं मतदान सामग्री का वितरण कृषि उत्पादन बाजार समिति, खगड़िया से किया गया।
मतगणना कार्य 14 नवम्बर 2025 को इसी बाजार समिति परिसर में आयोजित होगा। शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु 16 चेकपोस्ट स्थापित किए गए हैं तथा 12 फ्लाइंग स्क्वॉड, 48 स्टेटिक सर्विलांस टीमें और 153 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त जिले में 17 जोनल, 4 सुपर जोनल एवं 4 वरीय पदाधिकारी भी विधि-व्यवस्था संधारण में लगे हैं। अब तक जिले में ₹47.94 लाख की नगद राशि जब्त की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और दो या अधिक केंद्रों वाले भवनों पर अतिरिक्त बल लगाया गया है। आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष (Call Centre) स्थापित किया गया है, जहाँ टोल फ्री नंबर 1950 पर कोई भी नागरिक सूचना या शिकायत दर्ज करा सकता है। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से निष्पक्ष और संतुलित रिपोर्टिंग की अपेक्षा की गई है। आयोग द्वारा मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व किसी भी प्रकार के प्रचार, विज्ञापन या पेड न्यूज के प्रसारण पर प्रतिबंध लागू किया गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने में प्रशासन को सहयोग दें।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




