
बेगूसराय: ईश्वर अस्पताल ने स्वास्थ्य सेवाओं में जोड़ा नया अध्याय… 96 Slice CT Scan सेंटर का शुभारंभ 2 नवंबर को- डॉ संजय ईश्वर…
बेगूसराय: ईश्वर अस्पताल ने स्वास्थ्य सेवाओं में जोड़ा नया अध्याय… 96 Slice CT Scan सेंटर का शुभारंभ 2 नवंबर को- डॉ संजय ईश्वर…
बेगूसराय/ कौशी एक्सप्रेस/ शहर में उन्नत चिकित्सा सुविधाओं को एक नया आयाम मिलता हुआ दिख रहा है। बेगूसराय के एन.एच.-31, ओवरब्रिज पिलर नंबर 90, बस स्टैंड से पश्चिम, होटल सायोनारा के पीछे स्थित ईश्वर अस्पताल में सी.टी. स्कैन सेंटर का शुभ उद्घाटन 02 नवंबर 2025 (रविवार) को सुबह 10:00 बजे किया जाएगा। मालूम हो कि नए सी.टी. स्कैन सेंटर में Siemens कंपनी की अत्याधुनिक 96 Slice CT Scan मशीन स्थापित की गई है, जिसमें बेहद कम समय में उच्च गुणवत्ता की स्कैनिंग रिपोर्ट उपलब्ध होगी। इससे गंभीर मरीजों के उपचार में तुरंत निर्णय लेने में चिकित्सकों को सुविधा होगी।
ईश्वर अस्पताल की प्रमुख विशेषताएँ –
✅ 96 Slice CT Scan – तेज और सटीक रिपोर्ट
✅ 24 घंटे आपातकालीन सेवा (Emergency Service)
✅ आधुनिक I.C.U. सुविधा
✅ लिफ्ट युक्त बहुमंज़िला अस्पताल
अस्पताल में मस्तिष्क एवं रीढ़ की सर्जरी (Brain & Spine Surgery) से लेकर आई.सी.यू. एवं आपातकालीन सेवाएँ चौबीस घंटे उपलब्ध हैं।
ईश्वर हॉस्पिटल के संस्थापक दंपति डॉ. संजय ईश्वर एवं डॉ. लीना कुमारी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता बेगूसराय और आसपास के जिलों के मरीजों को बड़े शहरों जैसी आधुनिक सुविधा यहीं उपलब्ध कराना है। अब मरीजों को CT Scan या ब्रेन-स्पेशल जांच के लिए पटना या बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह सुविधा आम जनमानस के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पहले से ही 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, आधुनिक आई.सी.यू. सुविधा, लिफ्ट युक्त बहुमंज़िला भवन, तथा ब्रेन एवं स्पाइन सर्जरी के लिए आधुनिक तकनीक उपलब्ध है। इधर स्थानीय लोगों ने बताया कि बेगूसराय , खगड़िया सहित कोसी क्षेत्र के मरीजों को अब आधुनिक CT Scan हेड की सुविधा प्राइवेट हॉस्पिटल से भी कम दर पर उपलब्ध होगी। लोगों ने कहा कि यहाँ CT Scan (हेड) मात्र ₹1400 में कराया जा सकेगा, जो अन्य निजी अस्पतालों की तुलना में काफी कम है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि 96-स्लाइस सीटी स्कैन हेड एक अत्याधुनिक और उन्नत तकनीक है, जो सिर और मस्तिष्क की बेहद स्पष्ट, विस्तृत और सटीक इमेजिंग करती है। यह पारंपरिक सीटी स्कैन की तुलना में कम समय में स्कैन पूरा करता है और कम रेडिएशन का उपयोग करता है। इस तकनीक से स्ट्रोक, ब्रेन ट्यूमर, एन्यूरिज्म (मस्तिष्क की रक्त वाहिकाओं में असामान्य सूजन), सिर की चोटों (Head Injury) जैसी गंभीर स्थितियों का तेज़ी से पता लगाया जा सकता है। उद्घाटन समारोह के स्वागतकर्ता डॉ. निशांत कुमार, डॉ. सुशांत कुमार , बरुण कुमार, निर्मल एवं समस्त परिवार रहेंगे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




