
शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ खगड़िया में “चुनाव चौपाल” और “चुनाव सभा” कार्यक्रम जारी…
शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ खगड़िया में “चुनाव चौपाल” और “चुनाव सभा” कार्यक्रम जारी…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत शत-प्रतिशत मतदान (100% Voter Turnout) सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार के निर्देशानुसार स्वीप (SVEEP) एवं पी.डब्ल्यू.डी. (PWD) कोषांग द्वारा जिले के न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले चिन्हित केंद्रों के पोषक क्षेत्रों में “चुनाव चौपाल” (ग्रामीण क्षेत्र) तथा “चुनाव सभा” (शहरी क्षेत्र) कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 21 अक्टूबर 2025 से निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार, उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया, अपर समाहर्ता सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अलौली प्रखंड के गोरियामी पंचायत में आयोजित चुनावी जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की सफलता जनभागीदारी पर निर्भर करती है। प्रत्येक पात्र मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने विशेष रूप से महिला मतदाताओं से आग्रह किया कि वे निर्भीक होकर मतदान केंद्र तक पहुँचें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 06 नवम्बर को मतदान को एक पर्व की तरह मनाएँ, और अपने एक वोट से लोकतंत्र को सशक्त करें।” संध्या चौपाल के दौरान अधिकारियों ने यह भी बताया कि इस बार प्रशासन का लक्ष्य है —शत-प्रतिशत मतदान (100% Voter Turnout) सुनिश्चित करना। पिछली बार कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर विशेष जागरूकता गतिविधियाँ चलाना। युवाओं, प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं एवं महिलाओं को मतदान हेतु प्रेरित करना। इस अवसर पर निर्वाचन जागरूकता संबंधी लोकगीतों, नुक्कड़ नाटक एवं रंगोली प्रदर्शन के माध्यम से भी ग्रामीणों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया।
संदेश: हर मत की अपनी ताकत है — आपका वोट, आपके भविष्य की दिशा तय करता है।
06 नवम्बर 2025 को मतदान अवश्य करें, और दूसरों को भी प्रेरित करें।”
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




