
खगड़िया को मिला राष्ट्रीय स्तर का फिटनेस सेंटर, ‘फिट लाइन जिम’ का हुआ शुभारंभ….यह जिम युवाओं के सपनों को देगा उड़ान – मनोहर यादव …स्वास्थ्य के नए युग की शुरुआत- विक्रम यादव
खगड़िया को मिला राष्ट्रीय स्तर का फिटनेस सेंटर, ‘फिट लाइन जिम’ का हुआ शुभारंभ….यह जिम युवाओं के सपनों को देगा उड़ान – मनोहर यादव …स्वास्थ्य के नए युग की शुरुआत- विक्रम यादव

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज शनिवार को गौशाला रोड स्थित सूर्य मंदिर चौक पर डॉ सहदेव नारायण स्मृति भवन के प्रांगण में राष्ट्रीय स्तर फिट लाइन जिम का उदघाटन राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी तनिष्का रंधीर, परिणीता रंधीर एवं राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के द्वारा फीता एवं केक कटकर किया गया । जिम के प्रोपराइटर विकास कुमार ने बताया कि यह जिम खगड़िया के युवाओं के सपनों का जिम है जहां प्रशिक्षक एवं स्वस्थ माहौल के साथ स्वास्थ बनाने का अवसर मिलेगा । जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने बताया कि निश्चित रूप से यह जिम खगड़िया का मान बढ़ाएगा यहां के युवाओं के लिए बड़ा अवसर है । भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुध्न भगत के कहा कि स्वास्थ ही धन है खगड़िया स्वस्थ रहेगा तभी समृद्ध बनेगा । जिला शतरंज संघ के सचिव विप्लव रंधीर ने विकास कुमार को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल खगड़िया के युवाओं एवं खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर मिला है जहां एक ही छत के नीचे पूरी व्यवस्था मुहैया कराया जाएगा , जिला में राष्ट्रीय स्तर का एक भी जिम नहीं था इसी को ध्यान में रखते हुए इस जिम को खोला गया है ।
कार्यक्रम के स्वागतकर्ता बीजेपी नेता विक्रम कुमार यादव ने बताया कि फिट लाइन जिम खगड़िया के युवाओं और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगा, जहाँ एक ही छत के नीचे फिटनेस की सभी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। जिम के उद्घाटन के अवसर पर मो.शहाबुद्दीन, नगर परिषद प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा ,जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक यादव, जिला परिषद रजनीकांत ,प्रो. अरविंद कुमार सिंह,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार , स्वराज इंडिया के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ,संजय गुप्ता,रवि कुमार सिंह ,राजू फोगला , जितेंद्र यादव,राजा चौधरी , छोटू पोद्दार, इंज.धर्मेंद्र ,राहुल कुमार, प्रफुल चन्द्र घोष ,मुखिया मुन्ना प्रताप,रवि शंकर,प्रिंस यादव एवं जिला के कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित हुए । इस उद्घाटन समारोह के स्वागतकर्ता विक्रम यादव ने किया ।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




