प्रधानमंत्री आवास योजना: खगड़िया डीएम के हाथों चाबी पाकर लाभुकों की आंखों से छलके खुशी के आंसू ..

प्रधानमंत्री आवास योजना: खगड़िया डीएम के हाथों चाबी पाकर लाभुकों की आंखों से छलके खुशी के आंसू ..

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/आज 15.09.2025 को समाहरणालय, खगड़िया के सभाकक्ष में जिलाधिकारी खगड़िया श्री नवीन कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित लाभुकों के बीच जमीन का पर्चा, स्वीकृति पत्र एवं गृह प्रवेश हेतु सांकेतिक चाबी का वितरण किया गया। इस अवसर पर 5 ऐसे लाभार्थी, जिनका नाम आवास सूची में था किंतु भूमि के अभाव में योजना से वंचित थे, उन्हें जिलाधिकारी के निरंतर अनुश्रवण के तहत राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित अभियान “बसेरा” के माध्यम से भूमि उपलब्ध कराई गई। तत्पश्चात इन सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। लाभुकों में से एक, श्रीमती अमेरिका देवी, पति अशोक सदा, पर्चा प्राप्त कर अत्यंत प्रसन्न हुईं और उन्होंने कहा कि हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा सपना पूरा हुआ है। अब हमें भी अपना घर मिलेगा, जिसके लिए हम जिलाधिकारी और सरकार के आभारी हैं। इसके अतिरिक्त 17 लाभार्थियों को, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत संपूर्ण राशि प्राप्त कर अपना घर पूर्ण कर लिया है, जिलाधिकारी द्वारा गृह प्रवेश हेतु सांकेतिक चाबी प्रदान की गई। चाबी प्राप्त करने के बाद सभी लाभुक भावुक और आनंदित दिखे। एक लाभार्थी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा—आज हमें लग रहा है कि हम भी समाज में सम्मान के साथ रह सकते हैं। यह घर हमारे बच्चों के लिए सुरक्षा और भविष्य की गारंटी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद परिवार को पक्का घर मिले। हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र लाभुक भूमि या किसी अन्य कारण से इस योजना से वंचित न रहे। प्रशासन पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया ने कहा—
यह सिर्फ आवास का वितरण नहीं, बल्कि गरीब परिवारों के जीवन में स्थायी परिवर्तन की शुरुआत है। सरकार की हर योजना का लक्ष्य लोगों को गरिमा और सुरक्षा प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन से उपस्थित लाभुकों में उत्साह और संतोष की भावना देखी गई।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close