
खगड़िया में 22 परीक्षा केन्द्रों पर 9516 अभ्यर्थी देंगे बीपीएससी 71वीं परीक्षा…जिला प्रशासन ने कसी कमर
खगड़िया में 22 परीक्षा केन्द्रों पर 9516 अभ्यर्थी देंगे बीपीएससी 71वीं परीक्षा…जिला प्रशासन ने कसी कमर
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के पत्रांक संख्या-70/71वीं-सं०20प०-01-03/2025 (2430) दिनांक 03 सितम्बर 2025 के आलोक में एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन आगामी 13 सितम्बर 2025 (शनिवार) को अपराह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला खगड़िया में कुल 22 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं, जहाँ 9516 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार प्रमुख परीक्षा केन्द्रों में I.N.E.T. इंटर विद्यालय, कोशी कॉलेज, रोज़ बड एकेडमी, सेन्ट जेवियर्स विद्यालय, एसएलडीएवी पब्लिक स्कूल, बापू मध्य विद्यालय, भगवान उच्च विद्यालय गोगरी, एसपीएम इंटर विद्यालय राजधाम, राष्ट्रीय इंटर विद्यालय गोगरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मदरपुर व रतन, एसकेआईपी उच्च विद्यालय, केडीएस कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों को शामिल किया गया है। सबसे अधिक 600 परीक्षार्थी कोशी कॉलेज, खगड़िया में परीक्षा देंगे। प्रत्येक केन्द्र पर केन्द्राधीक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक की नियुक्ति कर दी गई है।
प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मुख्य निर्देश : परीक्षार्थियों को सुबह 09:30 बजे से प्रवेश मिलेगा, 11:00 बजे के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा। प्रवेश द्वार पर QR/Bar Code स्कैनिंग, फोटो मिलान एवं सघन फ्रिस्किंग की व्यवस्था होगी। परीक्षा कक्ष में मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक पेन, व्हाइटनर, इरेज़र, ब्लेड आदि पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षार्थियों को एक अतिरिक्त e-Admit Card साथ लाना होगा, जिसपर वीक्षक के हस्ताक्षर के बाद परीक्षा अवधि में समर्पित करना होगा। दिव्यांग अभ्यर्थियों को श्रुतिलेखक एवं अतिरिक्त समय की सुविधा नियमानुसार उपलब्ध कराई जाएगी। सभी केन्द्रों पर CCTV कैमरा, मोबाइल जैमर और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त संचालन हेतु केन्द्राधीक्षक, वीक्षक एवं दंडाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*