
खगड़िया IMA – IDA कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह .. डॉ एस के पंसारी ने किया झंडोत्तोलन….
खगड़िया IMA – IDA कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह .. डॉ एस के पंसारी ने किया झंडोत्तोलन…. 
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ 15 अगस्त को 79 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के गौशाला रोड स्थित आईएमए – आइ डी ए हाल में झंडोतोलन किया गया।
मालूम हो कि बहुत हर्षोल्लास के साथ 79 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के पंसारी ने झंडातोलन किया। उन्होंने कहा कि आज वीर शहीदों, सेना के जांबाज जवानों और देश के महानायकों को याद करने का दिन है। देश आजादी के 78 वर्ष पूरा कर चुका है। उन्होंने कहा कि नई तकनीक और अनुसंधान के माध्यम से हम चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बना रहे हैं। इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश कुमार, डॉ जय किशोर प्रसाद सिंह, आई एम ए के अध्यक्ष डॉ प्रेम शंकर कुमार, आईएमए सचिव डॉक्टर शैलेंद्र कुमार (laparoscopic surgeon )आईडीए के अध्यक्ष डॉ नागमणि नंदन, सचिव डॉ कुमार देवव्रत, डॉ प्रभात कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ ऋतुराज, डॉ अरनव आलोक, डॉ अमित आनंद, डॉ सतीश कुमार ल, डॉ प्रिया आलोक, डॉ स्नेहा, डॉ तरुण कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉक्टर जैनेंद्र नाहर, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ प्रभांशु कुमार, डॉक्टर मनीष कुमार, डॉक्टर किसलय कनिका सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
इस झंडोतोलन के कार्यक्रम को किडजी प्ले स्कूल के बच्चों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया ।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*