
खेल: रामचंद्रा खेल मैदान में बेला सिमरी और कुतुबपुर के बीच एकदिवसीय फुटबॉल मैच किया भव्य आयोजन… खिलाड़ियों का शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने बढ़ाया उत्साह…
खेल: रामचंद्रा खेल मैदान में बेला सिमरी और कुतुबपुर के बीच एकदिवसीय फुटबॉल मैच किया भव्य आयोजन… खिलाड़ियों का शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने बढ़ाया उत्साह…
खगड़िया/कौशी एक्सप्रेस/ आज स्थानीय रामचंद्रा खेल मैदान में बेला सिमरी और कुतुबपुर के बीच एकदिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ । मैच का उद्घाटन शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने फीता काटकर, खिलाड़ियों से परिचय लेकर और फुटबॉल सूट कर किया । दोनों ही टीमों के बीच करी टक्कर में बराबर का मुकाबला खेला गया । मैच में जब कोई नतीजा नहीं निकला तो दोनों को पांच पांच पेनल्टी शूटआउट का मौका मिला जिसमें कुतुबपुर की टीम पांच – चार से विजय रही ।
अंत में शिक्षक नेता ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया । संबोधन में शिक्षक नेता ने कहा की खगड़िया में खिलाड़ियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर की का घोर अभाव है । यदि सांसद अथवा विधायक स्तर से रामचंद्रा खेल मैदान को रेलवे से नगर परिषद खगड़िया को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिलवाते हैं तो नगर परिषद खगड़िया इस मैदान को पूरी तरह से सजा देगी । साथ ही मनीष कुमार सिंह ने कहा कि नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के खेलों के खिलाड़ियों को किट भी प्रदान किया जाएगा । इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डेविड कुमार, युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष मिथुन कुमार शर्मा, मो इमसान, मो रब्बान ,बबलू कुमार, राकेश रोशन रेफरी रोशन कुमार आदि उपस्थित थे ।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*