
खगड़िया: यज्ञ करने से समाज में सुख और शांति के साथ ही समृद्धि भी आती है – मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष लोजपा (R)
खगड़िया: यज्ञ करने से समाज में सुख और शांति के साथ ही समृद्धि भी आती है – मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष लोजपा (R)
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार लोजपा (R) के नव मनोनीत युवा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार द्वारा ख़रैता में आयोजित रामधुनी यज्ञ का विधिवत् शुभारंभ हुआ । श्री मनीष ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हमारे पारंपरिक संस्कृति के महत्व को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामुदायिक एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि यज्ञ करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है।
हमारी संस्कृति में यज्ञ का महत्व सबसे अधिक है। यज्ञ करने से समाज में सुख और शांति के साथ ही समृद्धि भी आती है। लोग अपना जीवन बिना भेद्भाव के जीते हैं। पौराणिक कथाओं में जब ऋषि-मुनी यज्ञ करते थे तो राक्षस रूपी दानव बाधा डालते थे। उसका मकसद एक ही था कि राक्षसों का साम्राज्य कायम रहे। भगवान हमेशा सच्चे लोगों के दिल में रहते हैं। इसलिए मनुष्य को कभी भी घमंड नहीं करना चाहिए। वे लोजपा (रा)परिवार की ओर समस्त ग्रामीण सहित आयोजक का आभार प्रकट करते हैं । इस अवसर पर यज्ञ आयोजनकर्ता सिकंदर पासवान ,मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह व सैकड़ों सम्मानित ग्रामवासी एवं लोजपा (रा) के सम्मानित नेतागण रामविलास पासवान , पंकज पासवान , रामप्रीत गुप्ता, पिंकेश कुमार, मोहन सिंह ,प्रकाश पासवान , संजय कुमार ,रामाशीष जी,लवलेश कुमार, राजीव कुमार जी, अभिनाश कुमार सहित दर्जनों सम्मानित नेतागण और कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*




