
खगड़िया: विश्वास व आस्था के साथ सैकड़ों लोगों ने बसपा का दामन थामा – प्रिंस कुमार, ज़िलाध्यक्ष
खगड़िया: विश्वास व आस्था के साथ सैकड़ों लोगों ने बसपा का दामन थामा – प्रिंस कुमार, ज़िलाध्यक्ष
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार बिहार में इस साल होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले खगड़िया के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता अभियान सह सम्मान समारोह में भाग लेकर पार्टी को सामूहिक जॉइन किया। बहुजन समाज पार्टी खगड़िया के ज़िलाध्यक्ष प्रिंस कुमार (पूर्व सैनिक) एवम् सम्मानित पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यकर्ता को बसपा के बैनर तले पार्टी की सदस्यता एवम् नीला पट्टा से सम्मानित कर पार्टी में ज़ोरदार स्वागत के साथ पार्टी में शामिल कर बहन कुमारी मायावती जी का हाथ मज़बूत करने का काम किया गया।
खगड़िया के बसपा ज़िलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत अपने पार्टी में किया और बताया कि कि बहुजन समाज पार्टी देश की तीसरी बड़ी मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय पार्टी है। जो इस साल बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार के सभी 243 सीट पर अपने अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। हमारी पार्टी सर्वजन हिताय- सर्वजन सुखाय की तर्ज पर काम करती है। इस पार्टी में सबों का सम्मान एक जैसा होता है।कोई भेदभाव नहीं होता है। कार्यकर्ता के सम्मान से बढ़ कर कोई सम्मान नहीं होता।इस आधार पर बहन कुमारी मायावती जी ने देश की सबसे बारे राज्य उत्तर प्रदेश की चार – चार बार मुख्यमंत्री बनी रही। आयरन लेडी बहन जी के शासन काल को स्वर्णिम काल भी कहा जाता है।अपने शासन कल में बहनजी ने पूरे उत्तर प्रदेश में सभी भूमिहीनो को फ्री में तीन-तीन बीघा ज़मीन देने का काम किया । बिहार में भी बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार में सभी भूमिहीनों को तीन-तीन बीघा ज़मीन देने का काम करेगी।ये बहुजन समाज पार्टी का निर्णय है। इस तरह के बहुत सारे कार्य किए गए है।इस लिए बिहार में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाए। जाति पाती से ऊपर उठ कर पार्टी से जुड़ने का काम करें।देश में सभी पार्टी गठबंधन कर चुनाव लड़ती है लेकिन बहुजन समाज पार्टी अपने कार्यकर्ता के दम पर अकेली चुनाव लड़ती है।ये बहुजन समाज पार्टी का पवार। पार्टी संगठन को मज़बूत करने एवम् सदस्यता को जोड़ने का काम तेज़ी से कर रही है।
हमारे सभी पदाधिकारी दिन रात मेहनत कर पार्टी में लोगो को जोड़ने का कार्य कर रही है चुनाव में अपने कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाने का काम करती है। जो कार्यकर्ता चुनाव लड़ने में सक्षम हो।इस मेहनत को कड़ी में हमारे पदाधिकारी गणेश कुमार गौरव (ज़िला प्रभारी बसपा) , धर्मेंद्र राम (ज़िला प्रभारी बसपा),इंद्र भूषण पासवान (पूर्व ज़िलाध्यक्ष बसपा) सिकेंद्रर राम (अलौली विधान सभा अध्यक्ष ) रमाकान्त चौधरी(पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बसपा) शैलेंद्र राम (कोषाध्यक्ष बसपा खगड़िया) सुवोध शर्मा(सदस्य बसपा) इत्यादि ने कड़ी मेहनत कर पूर्व विधायक प्रत्याशी श्री रघुवीर शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने बहुजन समाज पार्टी में शामिल करा कर पार्टी को मज़बूत करने का काम किया ।इस उपस्थिति में पूर्व विधायक प्रत्याशी रघुवीर शर्मा जी, सहित प्रमोद सदा जी, शत्रुघ्न पासवान जी, सुबोध शर्मा जी, दिलचंद सदा जी, मोहम्मद इम्तियाज आलम, पप्पु राम अशोक साह जी, सहिन्द्र तांती जी पुनीत सदा जी इत्यादि सहित सैकड़ो की संख्या में दलित, पिछड़ा ,मुस्लिम समाज के बुजुर्ग एवं युवाओं ने सदस्यता लिया। और एक साथ मिलकर बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद का नारा लगाकर पार्टी में शामिल हुए।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*