
विधायक डॉ संजीव कुमार के प्रयास से परवत्ता क्षेत्र को मिला और बड़ा विकास उपहार …पुल निर्माण की मिली स्वीकृति ..
विधायक डॉ संजीव कुमार के प्रयास से परवत्ता क्षेत्र को मिला और बड़ा विकास उपहार …पुल निर्माण की मिली स्वीकृति ..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार परबत्ता विधानसभा के विधायक डॉ संजीव कुमार के अथक प्रयास से जमालपुर जीएन बांध से आश्रम कटघरा – झौआ – बहियार – अटरहिया पथ पर 100 मीटर लंबे पुल के निर्माण हेतु ₹12.3 करोड़ की लागत से विभाग के द्वारा निविदा प्रकाशित की गई है । परबत्ता विधानसभा के लिए यह गर्व का क्षण है कि वर्षों से प्रतीक्षित जमालपुर जीएन बांध से आश्रम कटघरा होते हुए झौआ बहियार और अटरहिया तक जाने वाली सड़क पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। लगभग 100 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण के लिए ₹12 करोड़ की निविदा प्रकाशित कर दी गई है। जल्द ही निविदा के उपरांत कुछ दिनों में कार्य का शुभआरम्भ किया जाएगा।
यह महत्वपूर्ण पुल न केवल ग्रामीणों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्रीय कृषि, व्यापार और जन-जीवन में भी गति लाएगा। इससे लाखों की आबादी लाभान्वित होगी।
विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि यह पुल निर्माण – मेरी अनुशंसा और सतत प्रयासों का परिणाम है, जिसे विभागीय स्तर पर बार-बार उठाया गया और आज वह साकार हो रहा है। यह केवल एक पुल नहीं, यह उस माँ की राहत है जो बरसात में अपने बेटे को स्कूल भेजने से डरती थी, यह उस किसान की मुस्कान है जो अपने खेत तक समय पर नहीं पहुँच पाता था। मैं परबत्ता की जनता को यह भरोसा दिलाता हूँ कि “विकास की हर नींव – जनता की आवश्यकता और अधिकार पर आधारित है। यह उल्लेखनीय है कि माननीय विधायक डॉ. संजीव कुमार ने इस पुल की माँग को बिहार विधानसभा में कई बार गर्मजोशी से और पूरी ताकत के साथ उठाया था। हर सत्र में उन्होंने इस विषय को आवाज़ दी — “परबत्ता की जनता के लिए यह जीवनरेखा है।” यह चुनाव परबत्ता विधानसभा के स्वाभिमान की लड़ाई है। यह सिर्फ एक सीट नहीं, यह परबत्ता सम्मान, परबत्ता के अधिकार और परबत्ता विधानसभा के आवाज़ की लड़ाई है।
मुझे परबत्ता की जनता का स्नेह, आशीर्वाद और विश्वास मिला है — यही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है।
इस पुल की निविदा निकाले जाने पर ईटहरि मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, पूर्व मुखिया लतरु पटेल, पांडव कुमार, ललन पटेल आवेश कुमार, राज किशोर यादव, जय सिंह पटेल समेत अनेक जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने माननीय विधायक का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि
यह कार्य डॉ. संजीव कुमार जैसे जनप्रतिनिधि की दूरदर्शिता, संकल्प और जनसेवा की भावना का सशक्तउदाहरण है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*