बोल बम: 11 जुलाई 2025 से माँ कात्यायनी कांवरिया सेवा समिति के तत्वाधान में नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर शुरू… शिवभक्तों में उत्साह..

बोल बम: 11 जुलाई 2025 से माँ कात्यायनी कांवरिया सेवा समिति के तत्वाधान में नि:शुल्क कांवरिया सेवा शिविर शुरू… शिवभक्तों में उत्साह…

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ हर साल की तरह इस वर्ष भी मां कात्यायनी कावड़िया सेवा समिति बैनर तले नि:शुल्क कांवरियां शिविर का आयोजन कांवरिया पथ समीप धोरी धर्मशाला के पास किया गया है। गत 11 जुलाई 2025 को शिविर का शुभारंभ कांवरिया सेवा समिति अध्यक्ष प्रभाकर झा प्रभात एवं उनकी धर्म पत्नी तथा संजय कुमार भगत एवं उनकी धर्म पत्नी सहित सचिव संजीव कुमार सिन्हा, डॉ अमित आनंद, संयोजक संजय मंडलोई, उपाध्यक्ष पप्पू ठाकुर, कोषाध्यक्ष मानस मिश्र, निरंजन कुमार, संजय कुमार (शिविर प्रबंधक) संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महादेव पूजन भक्तिमय वातावरण में उल्लासपूर्वक किया । मालूम हो कि एक माह तक चलने वाले इस शिविर में श्रद्धालुओं को निःशुल्क भोजन और ठहरने की सुविधा दी जाएगी। सचिव संजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि नर की सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है। खासकर थके हारे बाबा के भक्तों की सेवा करने से अपार पुण्य की प्राप्ति होती है। अपने जीवन को अच्छे ढ़ंग से जीने के लिए निः स्वार्थ सेवा भाव से भोले बाबा के भक्तों की सेवा करना चाहिए।

वहीं पप्पू ठाकुर – संजय मंडलोई ने कहा कि कांवरियों की सेवा में ही छिपी है शिव की भक्ति। यही वजह है कि हर कोई अपने अपने तरीके से कांवरियों की सेवा में जुटा रहता है। शिव भक्ति के लिए पवित्र महीना सावन में कावरियों श्रद्धालुओं की सेवा ही सच्ची शिव भक्ति है।

विदित हो की निःशुल्क सेवा शिविर का नियमित संचालन एक माह तक किया जायेगा।  सेवा शिविर में सेवादल के लोगों ने कहा इस इस सेवा से जिन्दगी जीने का सही राज छिपा होता है। ऐसे आयोजन से लोगों में शिव भाव की ऊर्जा संचालित होती है। बताया गया है कि निःशुल्क शिविर में कांवरिया के लिए दवाई, मसाज, मरहम पट्टी, शुद्ध जल, नींबू शरबत, नींबू चाय, फल, ड्राय फूट्स के साथ साथ रात्रि विश्राम करने वाले के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। इस महान सेवा कार्य में डीएवी स्कूल के वरीय शिक्षक संजीव मिश्र, चंदन कुमार , अरुण कुमार सिंह, दीपक रंजन, नीतीश आजाद, योगेश सिंह , पंडित सुमित झा सहित अन्य शिवभक्त तन मन धन से शामिल हैं।

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close