
खगड़िया नप कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए बने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विशेष सामुदायिक शौचालय का हुआ शुभारंभ …मैं नप के हर क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों के लिए संकल्पित हूं – अर्चना कुमारी
खगड़िया नप कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए बने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विशेष सामुदायिक शौचालय का हुआ शुभारंभ …मैं नप के हर क्षेत्र में विकासात्मक कार्यों के लिए संकल्पित हूं – अर्चना कुमारी
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ सोमवार 16 जून को लगभग 15 लाख रुपए की लागत से नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 स्थित नगर परिषद कार्यालय परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी ने किया। इस अवसर पर नप सभापति ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक सामुदायिक शौचालय एवं दिव्यांगजनों के लिए बने सामुदायिक शौचालय नगरवासियों को लोगों को समर्पित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आधुनिक सामुदायिक शौचालय का निर्माण होने से नप कर्मी सहित स्थानीय आमजनों को काफी सहूलियत होगी। यह शौचालय पूर्णत: आधुनिक तरीके से बनाया गया है जिसमें दिव्यागजनों के लिए भी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है।
श्रीमती अर्चना कुमारी ने बताया कि नगर परिषद खगड़िया विकास को लेकर सदैव दृढ़ संकल्पित है। हम लोग बहुत जल्द ही नगर परिषद द्वारा कई अन्य जगहों पर भी सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जो जल्द ही पूरा होगा। पूरा कर लिया गया है। कहा कि यहां पर एक सामुदायिक शौचालय की जरूरत थी। क्योंकि शहर में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को भी कई बार शौचालय की जरूरत होती है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद शाहिद आलम एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नौशाद आलम ने किया। शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, नप उपसभापति शबनम जबीन, उपसभापति प्रतिनिधि मो. शहाबुद्दीन, सभापति प्रतिनिधि ज्योतिष मिश्रा, आर्किटेक्ट शुभम कुमार सहित सैकड़ों नगरवासी मौजूद थे.
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*