
गोगरी में राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन…राजद पार्टी का मूल आधार ही सामाजिक न्याय है – एज्या यादव, पूर्व विधायक
गोगरी में राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन…राजद पार्टी का मूल आधार ही सामाजिक न्याय है – एज्या यादव, पूर्व विधायक
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज परबत्ता विधानसभा के गोगरी स्थित एक विवाह भवन में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया।
सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम का उदघाटन वक्ता विधायक इजहार अशर्फी, पूर्व विधायक एज्या यादव, चुल्हाई कामत, नीरज सहनी और पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने किया।
परिचर्चा कार्यक्रम का अध्यक्षता गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार और संचालन परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव ने किया।
विधायक इजहार अशर्फी ने कहा कि बिहार के आम आवाम ने देख लिया है कि दवाई,सुनवाई और करवाई वाली सरकार सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री के बनने का बाद ही मिल सकता है क्योंकि महज सत्रह महीने में महागठबंधन की सरकार में बिहार के युवाओं, छात्रों और बिहार के आम लोगों के लिए जो विकास का काम किया है वह काम नीतीश और भाजपा की डबल इंजन की सरकार अठारह साल में भी नहीं कर सकी। इसलिए बिहार के तमाम लोगों ने मन बना लिया है कि इसबार के विधानसभा चुनाव में राजद के उम्मीदवार को ही वोट देगें और तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाकर तेज रफ्तार वाली सरकार बनाकर कर बिहार के विकास में रफ्तार लायेगें। तेजस्वी प्रसाद यादव ने जिस तरह से बिहार में शिक्षक नियुक्ति बहुत कम समय मे करकर पाँच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दिया इतना समय में किसी भी राज्य में युवाओं को नौकरी नहीं मिला। तेजस्वी प्रसाद यादव जो कहते हैं उसे जरुर करते हैं यह बिहार के लोगों ने देख लिया है। बिहार में जातीय जनगणना कराकर भारत का पहला जातीय जनगणना कराने वाला राज्य बना और उसे लागू कर आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया।
पूर्व विधायक एजाज यादव ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने इसबार जो वादा किया है कि अगर बिहार में 2025 में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो मैं गैस सिलेंडर का दाम घटाकर 500 रुपया करेगें,गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो अनाज, बिहार की आधी आबादी को माई बहन योजना चलाकर सभी वर्गों के महिलाओं को प्रत्येक माह 2500 रुपया देगें, वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन को 400 रुपया से बढ़ाकर 1500 रुपया करेगें ताकि ये लोग भी सम्मान रह सकेगें।मुख्यमंत्री बनते ही उसे पूरा करने का काम करेगें इसलिए आप राजद के तमाम साथी गाँव-गाँव जाकर तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा किए गये कार्यों और उनके द्वारा बिहार के लोगों के लिए किये गए वादों को बताकर राजद को वोट कराने के लिए गोलबंद करने का काम करें। वक्ता चूल्हाई कामत और नीरज सहनी ने कहा कि कहा कि बिहार के पिछड़ा वर्ग ,अतिपिछड़ा वर्ग, दलितों शोषित पीड़ित वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने गरीबों के मसीहा सामाजिक न्याय के पक्षधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने मुख्यमंत्री के प्रथम कार्यकाल में सबसे ज्यादा विद्यालय, स्वास्थ्य केंद,प्रखंड ,अनुमंडल ,जिला व विश्व विद्यालय खोलें ताकि बहुजनों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले और आगे बढ़े।
पूर्व एमएलसी प्रत्यशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सोच का अनुसरण करते हुए शोषित वंचितों को पढ़ने लिखने के लिए प्रेरित किया और कहा ” पढ़ो या मरो,जन्म दिया तो शिक्षा दो” चरवाहा विद्यालय एक सर्वधा और अनूठा प्रयोग था जिसकी मूल भावना थी “गाय बकरी चरती जाय, मुनिया बेटी पढ़ती जाय” इसी मुहिम को उन्होंने सरजमीन पर उतारने के लिए कहा था मछली पकड़ने वालों,भेड़ चराने वालों,घोंघा चुनने वालों, बाल काटने वालों, पढ़ना लिखना सीखो। आज उसी का प्रतिफल है कि डीएसपी, बीडीओ,सीओ सहित अन्य विभागों में बड़े पैमाने पर भागीदारी मिली है। पिछड़ा , अतिपिछड़ा, दलित ,शोषित पीड़ित अल्पसंख्यक वर्ग को अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को प्रथम पंक्ति में लाया जाना सामंतवादी विचारधारा के लोगों को रास नहीं आया और लालू प्रसाद यादव को प्रताड़ित करने का काम किया लेकिन गरीबों के मसीहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सामंतवादी को सामने नहीं झुके और अभी तक संघर्ष कर रहे हैं।
राजद के जिला कमिटी, सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, प्रखंड कमिटी, पंचायत कमिटी,बूथ कमिटी के साथी अभी से विधानसभा के चुनाव की तैयारी में लग जाएं और सामाजिक न्याय परिचर्चा का कार्यक्रम के माध्यम से जो प्रशिक्षण मिला है उसे लोगों को बताने का काम करें और बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करें।
सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रधान महासचिव नंदलाल मंडल,जिला उपाध्यक्ष सह गोगरी नगर परिषद सभापति रंजीता निषाद, कैलाशचंद्र यादव, युवा जिलाध्यक्ष उदय यादव,जिला महासचिव लड्डू रजक, ओमप्रकाश यादव, राजद के वरिष्ठ नेता अबु मोहम्मद उर्फ गुदर सेठ, रंजीत साह, मनोज कुशवाहा, पंचायतीराज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकिशोर राज, राजेश यादव, अभिजीत सिंह,मनोज कुशवाहा , जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित सैकड़ों राजद नेता मौजूद थे।