
खगड़िया: आप सबकी आवाज पार्टी प्रदेश को खुशहाल बनाने, किसानों और युवाओं की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सभी को समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं – आर सी पी सिंह
खगड़िया: आप सबकी आवाज पार्टी प्रदेश को खुशहाल बनाने, किसानों और युवाओं की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सभी को समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं – आर सी पी सिंह
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत आप सबकी आवाज़ (राष्ट्रीय) “आसा” का खगड़िया जिला कार्यकर्ता सम्मेलन राम लखन उच्च विद्यालय गोगरी बलतारा में आयोजित हुआ। जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र कुमार जिलाध्यक्ष तथा मंच संचालन विकास पटेल प्रदेश महासचिव ने किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि सह उद्घाटनकर्ता भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह संस्थापक अध्यक्ष माननीय रामचंद्र प्रसाद सिंह जी (आर. सी. पी. सिंह) रहें, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्षा नारी शक्ति प्रकोष्ठ जयंती पटेल ने खगड़िया और खासकर बेलदौर विधानसभा वासियों को आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इतने विपरीत परिस्थिति के बावजूद सभी उपस्थित हुए। बेलदौर विधानसभा गुमनामी और गुलामी का दंश झेल रहे है। हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री जी का उम्र काफी होने के वजह से सरकार का इकबाल खत्म हो गया है, सभी विभाग अपनी मनमानी कर रहे है, बेलदौर विधानसभा बुनियादी सुविधाएं का दंश झेल रहा है, जब आसा के प्रतिनिधि यहां से चुन कर विधानसभा जायेंगे तभी बेलदौर की खुशहाली वापस आएगी । वहीं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे रविंद कुमार ने कहा कि जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आईएएस थे और बिहार सरकार के सेवा में थे तब इनके ही इकबाल से कुशासन से सुशासन आई थी। युवाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू ने संबोधित किया जब 2010 में पार्टी का नेतृत्व इन्होंने लिया तब केंद्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर एवं जिला प्रखण्ड से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को खड़ा करने का काम किया और भारत की मजबूत पार्टियों में खड़ा किया तो हम कहना चाहते है कि पार्टी भले नई है लेकिन नेतृत्वकर्ता पुराने है। संगठन सत्ता और प्रशासन में अति निपुण है, सभी कार्यकर्ता अनुभवी और पुराने है इनके नेतृत्व में आसा 2025 में हीं सत्ता की हिस्सा बनेगी।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अवैध कब्जे में आ गए है जब हमारे नेता साथ थे बिहार उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा था लेकिन साजिशन इसलिए हटाया गया क्योंकि इनके द्वारा दलित पिछड़ों को सत्ता में भागीदारी दिया जाने लगा, लेकिन वो भूल गये लेकिन वही हम सभी इनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहे है । इन्होंने प्रशासनिक सेवा और विधायिका दोनों में उत्कृष्ट कार्य किए है, इनके प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान कई क्षेत्रों में देश ने उत्तरोत्तर विकास किया और जब सत्ता के हिस्सा बने तब बिहार के अलावा केंद्र में भी अमूलचूल परिवर्तन हुए, हम सभी इनके नेतृत्व में बिहार सहित देश को खुशहाल बनाने में सफल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि और उद्घाटनकर्ता माननीय आर. सी. पी. सिंह ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा बेलदौर विधानसभा के विधायक 4 बार विधायक है लेकिन आज तक बेलदौर की बदहाली खत्म नहीं हुई, यहां के किसानों द्वारा मक्का की अच्छी पैदावार उपजाई जाती है लेकिन उनको उचित मूल्य नहीं मिल पाता है, बिचौलिए कई गुना फायदे कमा रहे है, मेहनत करने के बावजूद किसान समृद्ध नहीं हो पा रहे है, यहां की शिक्षा पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, स्वास्थ्य की स्थिति पूरे बिहार की जर्जर है। आप सभी बिहार के मुख्यमंत्री जी का स्वास्थ्य की स्थिति सब देख रहे है। बिहार की अस्मिता खराब हो रही है, प्रदेश विभिन्न समस्याओं से जूझ रहा है, जबकि बिहार में आकूत खदानों का भंडार है। जिससे बिहार का कायाकल्प हो सकता है, शिक्षा को बेहतर बनाना अति आवश्यक है । सर्वे में रिपोर्ट आया है कि कक्षा 5 के बच्चों को कक्षा 3 के बच्चों के किताबें पढ़ने नहीं आता ये बिहार का दुर्भाग्य नहीं है तो और क्या है, हमारी सरकार बेहतर शिक्षा प्रणाली के साथ निःशुल्क शिक्षा और साथ में कोचिंग की व्यवस्था बेटियों के लिए MA तक मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था होगी, तथा उनके कोचिंग की भी व्यवस्था होगी जिससे उन्हें बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके, उन्होंने कहा कि हमारा बिहार स्वर्ण भंडार और रेयर अर्थ से भरा हुआ है लेकिन किसी को इसकी नहीं पड़ी है, हमारी पार्टी सभी परिवारों को खुशहाल बनाने, किसानों और युवाओं की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सभी को समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अक्षय ऊर्जा का मुख्य स्रोत बनाया जाएगा, मक्का और केला से जुड़े खाद्य संस्करण वाले उद्योग शुरू करेंगे, युवाओं को जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक एक मुश्त राशि मिलते रहेगी, नारी शक्ति सम्मान योजना के तहत अन्य पार्टियों जो वादा कर रही है उससे 100 रूपए ज्यादा डीबीटी से राशि देंगे, किसानों के लिए केंद्र सरकार से ज्यादा सम्मान निधि तौर पर डीबीटी के माध्यम से सम्मान राशि देंगे और किसानों के लिए पेंशन योजना लागू करेंगे जिससे 60 वर्ष के बाद भी किसान आत्मसम्मान से जीवन निर्वहन कर सकें। ऐसे सैकड़ो योजनाएं है जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सम्मान हर नागरिक का अधिकार होगा। आसा, जनता को खुशहाल बिहार की ओर ले जाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नारी शक्ति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललिता सिंह, सुमन सिंह, प्रसेनजीत कुमार सिंह उर्फ हंसल सिंह, विशन कुमार सिंह उर्फ बिट्टू, संजय केशरी, दीपक कुमार सिंह, चर्द सदा रामचंद्र मुनि, राजीव रंजन पटेल राजेश सिंह संजय सिंहा, प्रगति आनंद, कपिल यादव, उमेश वर्मा, धरती धमक सिंह, कृष्णादेव जी, सतेंद्र सिंह, सदानंद सिंह, भरत सिंह दरभंगा जिला अध्यक्ष, कविता देवी, कमलेश सिंह पटेल, पंकज यादव, पवनदेव पटेल, विकास सिंह पटेल, सुषमा गुप्ता, रौशन गुप्ता, सुरेश सिंह, संजीव यादव, प्रभु सदा जी,सुधीर सिंह पटेल, दीपक पासवान सहित कई अन्य मौजूद रहें।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक