
खगड़िया सांसद राजेश वर्मा जनता की समस्याओं से हुए रूबरू .. संबंधित विभाग को दिए आवश्यक निर्देश…
खगड़िया सांसद राजेश वर्मा जनता की समस्याओं से हुए रूबरू .. संबंधित विभाग को दिए आवश्यक निर्देश…
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया लोक सभा क्षेत्र के युवा व लोकप्रिय सांसद राजेश वर्मा अपने लोकसभा क्षेत्र भ्रमण कर आमजनों के बीच जाकर जनसमस्या को सुन रहे है । आज उसी क्रम में स्थानीय परिसदन में क्षेत्र के आए हुए लोगो का जनसमस्या को सुना तथा सम्बन्धित बिभाग के अधिकारी को जल्द निराकरण का निर्देश दिया। वही सांसद राजेश वर्मा ने गोगरी प्रखंड के बोरना जाकर वहां के लोगो से मिलकर स्थानीय जनसमस्या को सुना स्थानीय लोगो ने बताया कि +2विधालय में सीट को बढ़ाया जाए जिससे स्थानीय छात्र छात्रों का इसी गांव के ही विधालय में नामांकन हो । गोगरी प्रखण्ड भाजपा के अध्यक्ष अरुण सिंह जी के माता जी का पिछले दिनों निधन हो गया था उनके आवास भदलय जाकर उनके परिजनों से मुलाकात कर उनको हिम्मत और सांत्वना दिया।
स्थानित ग्रामीणों ने बताया कि बाँध का उच्चीकरण करवाया जाय जिससे बाढ़ के समय पे परेशानी कम हो। वही क्षेत्र भ्रमण के दौरान लेवा में स्थानीय लोगो द्वारा स्वागत किया तथा वहां का जनसमस्या सुना। ग्रामीण सड़क की समस्या से अवगत हुए । पकरैल पंचायत के महात में पिछले दिनों आग लग गई थी, आज अग्निपीड़ितों लोगो से मिले तथा उनकी पीड़ा को कम किया । इसके लिए वे लगातार जिला प्रशासन को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। वही सांसद ने ने प्रखण्ड विकास विकास पदाधिकारी गोगरी को निर्देश दिया कि प्रधानमत्री आवास योजना का लाभ इन पीड़ित परिवारों को मिले। इसको सुनिश्चित कियाजाए । सांसद ने स्थानीय जनसमस्या से अवगत हुआ। इस दौरान सांसद के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, लोजपा जिलाध्यक्ष शिवराज यादव , सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल भाजपा के इंद्रभूषण कुशवाहा, अक्षय सूरी, अमृतांश जायसवाल, मुस्कान शर्मा, लोजपा के रतन पासवान, रंजन सिंह, सुजीत कुमार, मनीष कुमार, निशांत बिट्टू, दुलारचंद पासवान, छोटू पोद्दार,अभिषेक मनोज,रॉकी सिंह, अरुण मौजूद रहे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक